Lenovo का ये ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
Lenovo: कस्टमर्स इसे Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीद सकते हैं. यह दो रंगों-ब्लैक और स्प्राइट में उपलब्ध होगा. इस फोन के साथ आपको 10 वॉट चार्जर, यूएसबी केबल, सिम पिन और गाइड बुक मिलेगा.
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने आज एक नया स्मार्टफोन Lenovo K10 Plus भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है. आप इस स्मार्टफोन को आगामी 30 सितंबर 2019 से खरीद पाएंगे. कस्टमर्स इसे Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीद सकते हैं. यह दो रंगों-ब्लैक और स्प्राइट में उपलब्ध होगा. इस फोन के साथ आपको 10 वॉट चार्जर, यूएसबी केबल, सिम पिन और गाइड बुक मिलेगा.
स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशंस
- ऑपरेटिंग सिस्टम - Android 9.0
- प्रोसेसर - ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वालकॉम एसडीएम632, 1.8GHz, Adreno 506
- इसमें 4जीबी रैम है और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है
- डिस्प्ले - 6.22 इंच HD+ , 2.5D Glass, 87% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो
- इसमें 4050 एमएएच की नॉन-रिमूवल बैटरी लगी है
- 10 वॉट की रैपिड चार्जिंग सिस्टम है जो मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देगा
- रीयर कैमरा सेटअप 13MP+5MP+8MP से लैस है
- सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल (MP) है
- इसमें फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है
(रॉयटर्स)
कंपनी का मानना है कि यह स्मार्टफोन यंग कस्टमर्स को खासतौर पर पसंद आएगा. इसका आई कैचिंग ग्रेडिएंट डिजायन बेहद आकर्षक है. इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड है. इसमें बैटरी बैकअप काफी बेहतर है जो पूरा दिन आराम से फोन का साथ देगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: