लॉन्च हुआ रिमोट, वॉयस कमांड और फोन से चलने वाला ये पंखा, बिजली के बिल में होगी 65% की बचत
BLDC टेक्नोलॉजी से लैस पंखे आम पंखों की तुलना में कम से कम 65% कम बिजली खपत करते हैं. ये पंखे एनर्जी एफिशिएंट ब्यूरो (BEE) की 5 स्टार रेटिंग से लैस हैं.
केंट आरओ सिस्टम्स (Kent RO Systems) ने देश के सीलिंग फैन (Ceiling Fan) सेगमेंट में दस्तक दी. कंपनी ने Kuhl ब्रांड नाम से कम बिजली खपत करने वाला पंखा पेश किया. आरओ (RO) बनाने वाली प्रमुख कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स (Kent RO Systems) ने कम बिजली खपत वाले ब्रशलेस डायरेक्ट करंट (BLDC) टेक्नोलॉजी से लैस पंखे बाजार में पेश किए. कंपनी इस उत्पाद के विनिर्माण के लिये उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नया कारखाना लगाएगी.
5 स्टार रेटिंग से लैस है पंखा
‘Kuhl’ पंखे एनर्जी एफिशिएंट ब्यूरो (BEE) की 5 स्टार रेटिंग से लैस हैं. इसे वाई-फाई (Wifi), रिमोट, वॉयस कमांड और मोबाइल फोन के जरिए चलाया जा सकता है. BLDC पंखे आम पंखों की तुलना में कम से कम 65% कम बिजली खपत करते हैं. केंट आरओ सिस्टम्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक महेश गुप्ता ने कहा, अगर देश में 120 करोड़ घरेलू पंखे BLDC टेक्नोलॉजी वाले पंखों से बदल जाएं तो सालाना 2 लाख करोड़ रुपये की बिजली की बचत की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT
उन्होंने कहा, देश ने कम ऊर्जा खपत वाले बल्ब ट्यूबलाइट, AC और फ्रिज को बढ़ावा देने में प्रगति की है. लेकिन छत वाले पंखे उपयोग करने वाले 90% घरों में से सिर्फ 3% ही एनर्जी सेविंग वाले पंखों का उपयोग कर रहे हैं.
यहां बनाए जा रहे हैं पंखे
Kent RO Systems पंखों का निर्यात करने की भी योजना बना रही है. फिलहाल पंखों की मैन्युफैक्चरिंग इसके नोएडा स्थित परिसर पर 150 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी बिक्री बाद मरम्मत व अन्य सेवाओं के लिए 1,600 से ज्यादा कर्मियों को नियुक्त करेगी. कंपनी पंखे के विनिर्माण के लिये उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नया कारखाना भी लगाएगी.
ये भी पढ़ें- स्वीट कॉर्न की खेती कर 6 महीने में लखपति बना किसान, जानिए कैसे किया ये कमाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)