भारतीय फीचर फोन बाजार में साल 2019 की पहली तिमाही में 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो फोन शीर्ष पर है. काउंटरप्वॉइंट रिसर्च ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की 'भारतीय स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी 2019 की पहली तिमाही' रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन बाजार जहां बड़े अवसर की पेशकश करता है, वहीं भारतीय बाजार के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स की कोई अनदेखी नहीं कर सकता, जो अगले पांच सालों तक बना रहेगा. जियोफोन की कीमत अमेजन पर 1500 रुपये है, जबकि जियोफोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ फीचर फोन श्रेणी में दूसरे नंबर पर है, जबकि लावा ने 13 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन बाजार में जहां साल 2018 में पहली बार सिकुड़न दर्ज की गई थी, वहीं फीचर फोन का बाजार पिछले तीन सालों से लगातार विस्तार पर है. ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए के फरवरी 2019 के लिए दूरसंचार क्षेत्र दृष्टिकोण में कहा गया है कि चालू साल में ग्राहकी की बाजार हिस्सेदारी में जियो शीर्ष पर बनी रहेगी. 

अपनी भारतीय दूरसंचार रिपोर्ट में सीएलएसए ने कहां कि फरवरी में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 20 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल संख्या 118.4 करोड़ है, जबकि रिलायंस जियो ने 80 लाख नए ग्राहक जोड़े. जियो का अब देश भर में ग्राहक आधार 30.6 करोड़ हो गया है.

जियोफोन 2 में ये है खास

  • घर के कैमरे भी इस जियो फोन 2 से चलाए जा सकेंगे.
  • इसके तीनों ऐप वॉयस कमांड से खोले जा सकते हैं
  • इस फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब भी उपलब्ध
  • इस फोन में एफएम, वाई फाई, जीपीएस की सुविधा
  • फोन में 512 एमबी की रैम और इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है
  • फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
  • फोन में डुअल सिम की सुविधा है और लाउड मोनो स्पीकर है
  • इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है
  • 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है