Jio Money से अब कर सकेंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज, ट्रैफिक चालान और टोल पेमेंट
Jio Money का अपडेटेड ऐप खासतौर से iPhone यूजर्स के लिए है और इसे App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. ये सुविधाएं चुनिंदा शहरों में उपलब्ध हैं.
Jio Money ने हाल में अपने App को अपडेट किया है, जिसके बाद अब इससे मेट्रो कार्ड रिचार्ज किया जा सकेगा, टोल पर पेमेंट कर सकते हैं और इसकी मदद से ट्रैफिक चालान का भुगतान भी किया जा सकेगा. Jio Money का अपडेटेड ऐप खासतौर से iPhone यूजर्स के लिए है और इसे App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. ये सुविधाएं चुनिंदा शहरों में उपलब्ध हैं.
जियो का दावा है कि इस ऐप में सुरक्षा फीचर में भी बढ़ोतरी की गई है. नए ऐप में वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए जियो मनी एकाउंट को ओपेन करना जरूरी होगा, जिसके लिए यूजर का आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पैन कार्ड, पासपोर्ट नंबर, वोटर या आईडी जरूरी है. फिलहाल जियो मनी ऐप के जरिए मुंबई और हैदराबाद में मेट्रो कार्ड को रिचार्ज किया जा सकेगा. जियो जल्द ही इसमें और शहरों को जोड़ेगी.
इसी तरह ट्रैफिक चालान पेमेंट भी मुंबई, विजयवाड़ा और तेलंगाना तक सीमित है, लेकिन जल्द ही इसमें और शहरों को जोड़ा जाएगा. जियो मनी ऐप के ट्रैवल सेक्शन में Pay Bills and Services टैब के तहत ई-चालान का ऑप्शन है. देश में जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़ने के साथ ही जियो मनी का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है.