निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर में यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा मिल रहा है. कंपनी ने इस पेशकश को नाम दिया है Jio Celebration Pack. इसके तहत यूजर को चार दिनों के लिए 2 जीबी डेटा बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है. इस पेशकश का लाभ 17 मार्च तक उठाया जा सकता है. जियो यह सेलिब्रेशन पैक एनीवर्सरी के मौके पर लेकर आई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार दिनों के लिए डेटा मुफ्त

रिलायंस जियो की यह पेशकश 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक मान्य है. इसके तहत यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा के लिए कोई पैसा नहीं देना है. कुल मिलाकर चार दिनों में कुल 8 जीबी डेटा यूजर को मुफ्त में मिलेगा. बीजीआर डॉट इन की खबर के मुताबिक, यहां एक बात का आपको ध्यान रखना होगा कि इस ऑफर का लाभ सिर्फ जियो के प्राइम कस्टमर को ही मिलेगा. 

ऐसे उठाएं फायदा

वैसे कस्टमर जो जियो के प्राइम यूजर हैं उन्हें इस ऑफर के लिए अपने स्मार्टफोन में इन्स्टॉल्ड माय जियो ऐप को टैप करना होता है. इसके बाद बाईं तरफ सबसे टॉप में hamburger मेन्यू में जाना होता है. यहां आपको Plan सेक्शन दिखेगा. आपको इस प्लान में हिस्सा लेने के लिए अपनी माय जियो ऐप में जाना होगा। इसके बाद टॉप लेफ्ट में hamburger मेन्यू में जाना होगा, जहां आपको माय प्लान सेक्शन दिखाई देगा. यहां ध्यान रखें कि अगर कॉम्लिमेंट्री डेटा पैक एक्टिवेट होगा तो आप जियो सेलिब्रेशन पैक को 2जीबी डेली डेटा के साथ देख सकते हैं. यह आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है.  

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखे: