डेनमार्क की कंपनी जबरा ने भारत में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (True Wireless Earbuds) जबरा एलिट 85टी (Jabra Evolve 65t) लॉन्च किया है. इसकी कीमत 18,999 रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबरा एलिट 85टी (Jabra Evolve 65t) को छह माइक्रोफोन के साथ पेश किया गया है, जिससे यूजर के साथ ही दूसरी तरफ के इंसान को भी शानदार कॉल क्वालिटी मिलेगी.

कंपनी ने कहा, "ईयरबड्स में डुअल चिपसेट के होने से बेहतर एएनसी (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन) के साथ शानदार ऑप्टिमल साउंड प्रोसेसिंग की सुविधा मिलेगी. इस एएनसी की मदद से आप बाहर के शोर-शराबे से परेशान नहीं होंगे."

प्रोडक्ट की बैटरी को लेकर 5.5 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे तक की बताई गई है.

यह प्रोडक्ट क्यूआई सर्टिफाइड है, जिसमें वायरलेस चार्जिग की सुविधा है और क्यूआई सर्टिफाइड किसी भी चार्जर से इसे चार्ज किया जा सकेगा.

यह ईयरबड्स आईपीएक्स4-रेटेड है, जिसे दो साल की वारंटी के साथ मार्केट में लाया गया है. इस पर पानी और धूल का प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस ईयरबड्स को जबरा साउंड प्लस ऐप के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकेगा.

1 दिसंबर से इसे बिक्री के लिए अमेजन पर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है. दूसरे रंगों में इसे जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा.