iQOO Z9s Vs CMF Phone 1: ₹20,000 के अंदर कौन-सा फोन रहेगा बेस्ट? देखें पूरा Comparison
iQOO और CMF ने मिड रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. जानिए क्या है दोनों में अंतर, किसको चुनना रहेगा बेहतर. देखें Full Comparison.
नथिंग क सब ब्रांड CMF और iQOO ने हाल ही में मार्केट में दो मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं. दोनों ही डिवाइस अपने आपमें खास हैं. डिजाइन की बात करें या फिर कैमरा की ये सभी मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हैं. iQOO Z9s 5G को कंपनी ने 19,999 की रेंज में लॉन्च किया है. वहीं 19,999 रुपये में ही CMF Phone 1 को लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं क्या है दोनों में अंतर, किसको चुनना रहेगा बेहतर. जानेंगे कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
कैसा है iQOO Z9s Vs CMF Phone 1 डिजाइन?
iQOO Z9s की प्लास्टिक बॉड़ी और 3D कर्व्ड डिस्प्ले है. इसका पैनल दो शेड्स में अवलेबल है. Onyx Green कलर के साथ आपको मिलेगा ग्लॉसी फिनिश, मार्बल लाइक पैटर्न. वहीं टाइटेनियम मैट फिनिश मिलेगा ब्राउन कलर वेरिएंट में. प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस में मिलती है IP64 रेटिंग, जो डस्ट और वॉटर दोनों से बचाती है. हालांकि ये उतना अच्छे से परफॉर्म नहीं करता है तो आप इसे बारिश में ले जाने में बचे.
CMF Phone 1 की भी प्लास्टिक बॉडी है. आप इसके रियर पैनल को स्वैप कर सकते हैं, साथ ही अलग-अलग Accessories अटैच कर सकते हैं. रियर पैनल को स्वैप करने के लिए कई कलर ऑप्शन मिलते हैं. आप इसके बैक पर किकस्टैंड, कार्ड होल्डर और लैनयार्ड तक जोड़ सकते हैं. इसे मिलता है IP52 प्रोटेक्शन. ये भी उतना अच्छे से काम नहीं करता है. इसलिए धूल-मिट्टी और पानी में ले जाने में बचे.
कैसा है iQOO Z9s Vs CMF Phone 1 का डिस्प्ले
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दोनों फोन्स में अलग-अलग डिस्प्ले देखने को मिलेगी. iQOO Z9s में 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें एक्सीडेंटल टच की काफी दिक्कत आती है. वहीं CMF Phone 1 की फ्लेट डिस्प्ले है, जो Symmetric bezels के साथ आती है. iQOO Z9s में Schott α ग्लास प्रोटेक्शन लगा है, तो Scratches लगने का झंझट खत्म. वहीं CMF Phone 1 के टॉप में कोई प्रोटेक्टिव लेयर नहीं है.
इसके अलावा, CMF Phone 1 में LTPS टेक्नोलॉजी है, जो स्क्रीन के कंटेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट को अडजस्ट करता है. वहीं दूसरी ओर, दोनों फोन्स में Viewing Experience काफी शानदार है, क्योंकि इसमें है FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट.
iQOO Z9s vs CMF Phone 1: परफॉर्मेंस
दोनों फोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर है, जो आता है Mali-G615 MP6 GPU सपोर्ट के साथ. वहीं CMF Phone 1 में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है तो iQOO Z9s में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज. RAM और स्टोरेज ऑप्शंस का ये अंतर मल्टीटास्किंग और डेटा सेव करते टाइम दिखाई देगा.
दोनों डिवाइस में परफॉर्मेंस एक जैसी ही है. टेस्टिंग के दौरान पता लगा कि CMF Phone 1 का AnTuTu में 6,42,187 प्वाइंट बना. ये सभी डिवाइस टू डिवाइस निर्भर करता है.
iQOO Z9s vs CMF Phone 1: कैमरा
दोनों फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं. 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी शूटर्स मिलते हैं. दोनों में ही Sony IMX882 सेंसर का सपोर्ट है. iQOO Z9s में मिलता है OIS और CMF Phone 1 में EIS सपोर्ट.
सेकेंडरी 2MP सेंसर से यूजर्स सबजेक्ट के डेप्थ तक जा सकते हैं, जिससे बाकी का एरिया ब्लर हो जाता है और सबजेक्ट फोकस में. इसके अलावा, आपको कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे, जिसमें AI फीचर्स का सपोर्ट होगा. लेकिन iQOO Z9s में AI photo editing जैसे फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि AI Photo Enhance, AI Erase.
iQOO Z9s vs CMF Phone 1 की बैटरी और चार्जिंग
iQOO Z9s में 5,500mAh बैटरी कैपेसिटी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. वहीं CMF Phone 1 में 5,000mAh बैटरी है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं बैटरी के मामले में iQOO Z9s और CMF Phone 1 दोनों ही दमदार हैं. लेकिन सबसे बढ़िया रिजल्ट है CMF Phone 1 का, ये 16 घंटे से ज्यादा टिक जाती है. वहीं 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक पहुंचने के लिए 63 मिनट का समय लेता है.
तगड़ा है iQOO Z9s vs CMF Phone 1 का Software
दोनों डिवाइस एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर रन करती हैं. इनमें 2 साल का मेजर OS रिलीज और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है. बता दें, iQOO Z9s में Funtouch OS का सपोर्ट मिलता है, जो Android 14 पर बेस्ड है. वहीं CMF Phone 1 में Android 14-based Nothing OS अपडेट है.
iQOO Z9s Vs CMF Phone 1 में क्या है अंतर?
Specs | iQOO Z9s | CMF Phone 1 |
---|---|---|
Display | 6.67-inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate, 1,800 nits, 387ppi, 1080×2392 resolution, Scott Glass protection | 6.67-inch FHD+ Super AMOLED LTPS, 120Hz refresh rate, 2,000 nits, 395ppi, 1080×2400 resolution |
Dimensions | 163.7 x 75 x 7.4 mm | 164 x 77 x 8.2 mm |
Weight | 180/182g | 197/202g |
Software | Android 14-based Funtouch OS 14 | Android 14-based Nothing OS 2.6 |
Rear Camera | 50MP primary (OIS + EIS), 2MP bokeh | 50MP primary (EIS), 2MP depth |
Selfie Camera | 16MP snapper | 16MP shooter |
Video | 4K at 30fps | 4K at 30fps |
SoC | MediaTek Dimensity 7300 | MediaTek Dimensity 7300 |
Battery & Charging | 5,500mAh battery, 44W charging | 5,000mAh battery, 33W charging |
Storage | 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB storage | 6GB/8GB RAM, 128GB storage |
Colours | Titanium Matte, Onyx Green | Orange, Light Green, Blue, Black |
iQOO Z9s Vs CMF Phone 1 की कीमत
Model | iQOO Z9s | CMF Phone 1 |
---|---|---|
Variant 1 | Rs 19,999 for 8GB RAM + 128GB storage | Rs 15,999 for 6GB RAM + 128GB storage |
Variant 2 | Rs 21,999 for 8GB RAM + 256GB storage | Rs 17,999 for 8GB RAM + 128GB storage |
Variant 3 | Rs 23,999 for 12GB RAM + 256GB storage | N/A |
04:17 PM IST