One Plus 13 को टक्कर देने आया गेमिंग स्मार्टफोन iQOO13, दमदार प्रोसेसर, AI फीचर्स से लैस, जानिए कीमत
iQ0013 Launched, Price, Specification: iQ0013 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. स्मार्टफोन में दमदार Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है. जानिए कहां से कर सकते हैं प्री बुकिंग और कीमत.
iQ0013 Launched, Price, Specification: iQOO के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO13 ने भारत में एंट्री ले ली है. इस फोन का सबसे खास फीचर इसका Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जिसके चलते टॉप क्लास परफॉर्मेंस देने का दावा किया जा रहा है. ये स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट में आएगा. ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर नए स्मार्टफोन की प्री बुकिंग पांच दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. वहीं, iQOO की वेबसाइट पर प्री बुकिंग तीन दिसंबर से शुरू हो गई है. भारतीय मार्केट में ये स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro और One Plus 13 को टक्कर देगा.
iQ0013 Features: गेमिंग के लिए मिलेंगे दमदार फीचर, Supercomputing Chip Q2 से होगा लैस
iQOO13 के फीचर की बात करें तो इसमें 6.82 इंच का स्क्रीन होगा, इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. वहीं, LTPO तकनीक वाला 2K AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है. स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 144fps फ्रेम इंटरपोलेशन मिलेगा. साथ ही गेमिंग के दौरान हीटिंग की समस्या न हो, इसके लिए वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी है. Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर Supercomputing Chip Q2 से लैस होगा. इससे गेमिंग परफॉर्मेंस भी बढ़ेगी.
iQ0013 Features: 50MP ट्रिपल रियर कैमरा फीचर, दमदार AI फीचर्स
iQOO13 के कैमरा फीचर की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP, टेलीफोटो लेंस 50 MP और 50 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा. साथ ही इसमें चार साल की एंड्रॉइड अपडेट और पांच साल की सिक्युरिटी अपडेट दी जाएगी. iQOO13 में Circle to Search, Cutout and Create Instantly जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं.
iQ0013 की कीमत और ऑफर्स
iOQ0013 में 6,000mAh बैटरी दी गई है,जो 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन के 16GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये होगी. HDFC बैंक और ICICI बैंक कस्टमर को 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी मिलेगा.