IPL 2021 के मैच के लिए ऐसे रहे एक्टिव, फ्री में Jio, Airtel और Vi देगी जबरदस्त बेनिफिट्स
IPL 2021: अगर आप भी क्रिक्रेट लवर हैं और निगाहें आईपीएल से सभी मैच पर टिकी हैं, तो बिंदास होकर Airtel, Vi और Jio के इन रिचार्ज प्लांस को ले लीजिए. इनमें Disney Plus Hotstar से लेकर ढ़ेर सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
IPL 2021: आइपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज हो चुका है. ऐसे में लोगों के अंदर सभी मैच को देखना का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है. जो लोग वर्ल्ड के सबसे शानदार T20 League को देखना चाहते हैं, वो इसे Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. बता दें मौके को देखते हुए OTT प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉट्स्टार ने अपने नए प्लांस जारी किए थे. इसे देखते हुए टेलीकॉल कंपनिया पीछे नहीं रही, उन्होंने भी अपने कुछ रिचार्ज प्लांस के साथ Disney+ Hotstar के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को चेंज किया है. आइए जानते हैं लाइव मैच (T20 League Live Match) को कहां-कहां और कैसे देक सकेंगे.
Jio, Airtel और Vi अपने कस्टमर्से के लिए नए-नए प्लांस पेश करती रहती है. ऐसे में कंपनी के कुछ ऐसे प्लांस हैं, जिसमें कस्टमर्स को रिचार्ज कराने पर Disney+ Hotstar को फ्री में देखना का मौका मिलेगा. (How to watch ipl matches for free) कंपनी ने इन प्लान्स के साथ कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एंटरटेनमेंट के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. अब आप अपने IPL 2021 के बांकि बचे हुए मैच को फ्री में देख सकेंगे. (Reliance Jio Plans)
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Jio के रिचार्ज प्लान्स
Reliance Jio अपने कस्टमर्स को 499 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी देती है. इसमें यूजर को रोजोना 3GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इस प्लान में यूजर को Disney Plus Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. (Jio Cheap Plans) इसके अलावा Jio के 666 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में भी डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. इस प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही, Jio के 888 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ यूजर को हर दिन 2GB डेटा का लाभ मिलता है. (Jio Unlimited calling plans) इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसमें भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Airtel के रिचार्ज प्लान्स
Airtel के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कस्टमर्स को Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन लेने का मौका मिलेगा. इस प्लान में यूजर को डेली 3GB डेटा का फायदा मिलता है. इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता उपलब्ध कराया गया है. वहीं, Airtel के 666 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी यूजर को Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. (Where to watch ipl 2021 live matches) इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है और इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलता है.
Vi के रिचार्ज प्लान्स
Vi के 501 रुपये वाले प्रीपेड पैक में यूजर को हर दिन 3GB डेटा का फायदा मिलता है. यह प्रीपेड प्लान (Vodafone idea Prepaid Plans) 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्रीपेड प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. (Vodafone Cheap Plan) साथ ही, नाइट में अनलिमिटेड फ्री डेटा का फायदा मिलता है. (Vodafone idea lowest Plans) वहीं, कंपनी के 601 रुपये वाले प्लान में यूजर को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में भी यूजर को Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Annual प्लांस के साथ भी मिलते हैं काफी बेनिफिट्स
टेलीकॉम कंपनी अपने रेगुलर प्लान्स के साथ-साथ एनुअल प्लान्स के साथ भी Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देती है. साथ ही, Airtel और Vi के 401 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ Disney+ Hotstar का VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस रिचार्ज प्लान के साथ भी आप IPL 2021 के मैच देख सकेंगे.