iPhone खरीदना भारत से ज्यादा बांग्लादेश में पड़ता है सस्ता, नई रिपोर्ट में खुलासा
iPhone : बांग्लादेश में आईफोन के अतिरिक्त, सर्वेक्षण में होटल के किराए, गैस की कीमतें और बाल कटवाने समेत अन्य वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में भारत के मुकाबले अंतर देखा गया.
आईफोन एक्सएस की कीमत के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे मंहगा देश. (रॉयटर्स)
आईफोन एक्सएस की कीमत के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे मंहगा देश. (रॉयटर्स)
अगर आप सबसे कम कीमत पर आईफोन खरीदना चाहते हैं तो भारत इसके लिए उपयुक्त स्थान नहीं है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईफोन एक्सएस की कीमत के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे मंहगा देश है. डच बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आईफोन एक्सएस की कीमत 1,635 डॉलर है, जो सिर्फ ब्राजील, तुर्की और अर्जेटीना से ही सस्ता है.
डच बैंक की 'मैपिंग द वर्ल्ड्स प्राइस 2019' रिपोर्ट के अनुसार, "ब्राजील, तुर्की, अर्जेटीना, भारत या ग्रीस में छुट्टियां मनाते समय अपना फोन ना खोएं, क्योंकि यहां आईफोन की कीमत अमेरिका से 25-65 प्रतिशत तक ज्यादा है, जो अभी भी नाईजीरिया के बाहर आईफोन खरीदने के लिए सबसे सस्ता स्थान है."
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश में आईफोन की कीमत भारत से भी कम है. आईफोन के अतिरिक्त, सर्वेक्षण में होटल के किराए, गैस की कीमतें और बाल कटवाने समेत अन्य वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में अंतर देखा गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
बीजीआर की खबर के मुताबिक, Apple इन दिनों अपने आने वाले iPhone पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone के मॉडल में फुल स्क्रीन टच आईडी और ढेरों बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के आईफोन में अतिरिक्त रीयर कैमरा लेंस से परे कुछ डिजाइन में बदलाव किए गए हैं. इसका उत्पादन जुलाई-अगस्त तक होगा.
(इनपुट एजेंसी से लेकर)
06:02 PM IST