iPhone 15 Series Sale in India: 15 Series आते ही छाई! सेल शुरू, 17 घंटों से लाइन में लगे लोग
iPhone 15 Sale in India: एपल के भारत में दो स्टोर हैं- एक मुबंई के BKC में और दूसरा दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में. इन लोकेशनों पर लोग घंटों से लाइन लगाकर खड़े हैं.
iPhone 15 Sale in India: Apple की नई iPhone 15 Series की आज से भारत में सेल शुरू हो गई है. ऑफलाइन स्टोर्स पर घंटों पहले से भीड़ लग रही है. एपल के भारत में दो स्टोर हैं- एक मुबंई के BKC में और दूसरा दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में. इन लोकेशनों पर लोग घंटों से खड़े हैं लाइन लगाकर ताकि उन्हें आईफोन की नई सीरीज को हाथ लगाने का मौका मिले.
मुंबई के BKC स्टोर पर एक शख्स ने बताया कि वो स्टोर पर गुरुवार की शाम 3 बजे से खड़ा है और उसने भारत के पहले एपल स्टोर से पहला आईफोन लेने के लिए 17 घंटों तक लाइन में इंतजार किया. ऊपर ये शख्स अहमदाबाद से आया था. आईफोन के नए सीरीज की दीवानगी ऐसी है. बहुत सारे लोग नया आईफोन खरीदने दूसरे-दूसरे शहरों से दिल्ली-मुंबई जा रहे हैं. कुछ कस्टमर बेंगलुरु से मुंबई आए थे, बस आईफोन के लिए.
सेल पर मिल रहे ऑफर्स
Apple ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी iPhone 15 Series लॉन्च की है. इस सीरीज में 4 नए मॉडल्स शामिल हैं, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max. एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर कस्टमर को आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6,000 रुपये, आईफोन 15 और 15 प्लस पर 5,000 रुपये, आईफोन 14 और 14 प्लस पर 4,000 रुपये, आईफोन 13 पर 3,000 रुपये और आईफोन एसई पर 2,000 रुपये की बचत होगी. आपको कुछ खास बैंकों से 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें