iPhone 15 का लालच पड़ेगा महंगा! गलती से भी न करें ये मिस्टेक, एक क्लिक से अकाउंट हो जाएगा साफ
iPhone 15 Scam: iPhone 15 फ्री में देने का लालच दिखाकर स्कैमर्स लोगों को निशाना बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
iPhone 15 Scam: iPhone 15 भारत में 22 सितंबर को लॉन्च हो चुका है. लोगों में इसका क्रेज इस कदर है कि इसे सबसे पहले ले लेने के लिए लोग घंटों लाइन में भी लगने को तैयार हैं. हालांकि, इसका iPhone 15 जल्दी पाने का लालच आपको काफी महंगा पड़ सकता है. दरअसल लोगों को iPhone 15 फ्री में जीतने का लालच देकर स्कैमर्स ठगी का शिकार बना रहे हैं. India Post ने इसे लेकर एक चेतावनी भी जारी की है. आइए जानते हैं ये स्कैमर्स कैसे लोगों को चूना लगा रहे हैं.
क्या है मामला
22 सितबंर को iPhone 15 के लॉन्च होते ही लोग लंबी लाइनों में लगकर इसे खरीदने के लिए पहुंच चुके हैं. इस बात का फायदा अब स्कैमर्स भी उठाने की कोशिश कर रहे हैं. India Post ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की.
India Post ने X पर पोस्ट कर बताया कि उसके नाम पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें लोगों को नवरात्रि गिफ्ट के तौर पर iPhone 15 देने की बात कही जा रही है. इसमें आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने पर iPhone 15 देने का दावा किया जा रहा है. इंडिया पोस्ट ने किसी भी अनाधिकारिक पोर्टल या लिंक के माध्यम से किसी भी प्रकार का उपहार नहीं दे रहा है.
कैसे ठग रहे हैं ये स्कैमर्स
India Post ने जो पोस्ट शेयर किया है उसके मुताबिक, लोगों को वायरल मैसेज को 5 ग्रुप या 20 लोगों को भेजने की बात कही गई है, जिसके बाद आप iPhone 15 जीत सकते हैं. हालांकि इंडिया पोस्ट ने ऐसे किसी भी मैसेज के बहकावे में नहीं आने के लिए कहा है. ऐसे किसी भी अनऑथाराइज्ड लिंक पर क्लिक करने पर आप फर्जीवाड़े का शिकार हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें