IPhone15 pro: इस साल के इवेंट में चार मॉडल्स- आईफोन 15, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स लॉन्च होंगे. इस बार चर्चा रेगुलर वर्जन की है, क्योंकि इस बार इस मॉडल में कई बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं साथ ही 31 जुलाई (आईएएनएस) एप्पल का आने वाला आईफोन 15 प्रो स्मार्टफोन मॉडल टाइटेनियम फ्रेम, पतले बेज़ेल्स और कीमत की बढ़ोतरी के साथ आएगा .

Bloomberg's Mark Gurman रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के हिसाब से आईफोन 15 प्रो मॉडल स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएंगा. जो उन्हें मजबूत और हल्का बना देगा नई डिस्प्ले तकनीक के साथ उनकी स्क्रीन में पतले बेज़ेल्स भी होंगे जिससे काले बॉर्डर का आकार लगभग एक क्वाटर कम हो जाएगा.

Apple अपग्रेड Two New feature 

Gurman के हिसाब से डायनेमिक  iPhone मॉडल से नॉच हटाए जाने की उम्मीद है .उन्होंने यह भी बताया कि अगले Apple वॉच प्रोसेसर, S9 में "काफ़ी बड़ा प्रदर्शन बम्प" होगा, जो 2020 के बाद से पहली उल्लेखनीय गति को बढ़ावा देगा. 

अमेरिका के बाहर कीमत बड़ाई

Gurmanका कहना है की अमेरिका के बाहर कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है .उसके साथ ही स्मार्टफ़ोन Mute Switch की जगह एक customized बटन के साथ आएंगा. साथ ही लाइटनिंग पोर्ट को  USB-C से बदल दिया जा सकता है इससे पहले यह अफवाह थी कि iPhone 15 Pro स्मार्टफोन मॉडल संभवत है की लेटेस्ट Wi-Fi 6E तकनीक से लैस होंगे जो हाई-स्पीड वायरलेस कनेक्टिविटी को सक्षम करेगा.यह भी बताया गया कि तकनीकी दिग्गज से उम्मीद की जाती है कि वह अपने डिस्प्ले फीचर्स - ऑलवेज-ऑन और प्रोमोशन - को आगामी आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल तक सीमित कर देगा. मौजूदा Apple Watch प्रोसेसर, S9 में काफी बड़ा परफॉर्मेंस बम्प होगा .जो इसे 2020 के बाद पहला  स्पीड बूस्ट बना देगा.

Zee Business Hindi Live TV