Apple Diwali Sale: iPhone 15 से लेकर iPad तक, कस्टमर्स को इस सेल में मिलेंगे भारी डिस्काउंट, जानें डीटेल्स
एप्पल ने फेस्टीव सीजन के चलते अपनी धमाकेदार सेल का ऐलान कर दिया है जिसमें iPad,iPhone और iWatch के साथ कई प्रोडक्सट्स में भारी डिस्काउन्ट दिया जाएगा.
Apple Diwali Sale:फेस्टीव सीजन की शुरुआत होते ही हर कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए शानदार सेल की स्टार्टिंग कर देती हैं ताकी ग्राहकों को सस्ते दामों में प्रोडक्ट मिल सके. इसी फेस्टीव सीजन को देखते हुए बाकी ई-कामर्स कंपनी की तरह एप्पल ने भी दिवाली सेल की शुरुआत कर दी है जिसमे कस्टमर्स को एप्पल प्रोडक्ट पर भारी छूट के साथ कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा. चलिए जान लेते हैं इस दिवाली सेल में क्या कुछ मिलेगा खास.
कई खास आफर्स दिये जाएंगे
एप्पल की इस सेल में ग्राहकों को iPhone के साथ AirPods, Apple Pencil और iPad पर धमाकेदार आफर्स दिए जाएंगे. इतना ही नहीं कंपनी अपने कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर के जरिए Android और Apple दोनों डिवाइस को एक्सचेंज करने का ऑफर देगी. खास बात ये है कि एंड्रॉइड डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 37,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा साथ ही अगर आप आईफोन को एक्सचेंज करने का सोच रहें है तो आपको 67,800 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस कंपनी दे सकती है. लेकिन बता दें कि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से स्मार्टफोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगी.
iPhones डिस्काउंट
आईफोन की खरीद पर एप्पल कंपनी ग्राहकों को 6,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट देगी लेकिन ये उन्ही ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा जो HDFC के कार्ड का यूज करते हैं. इस सेल में iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max 6,000 रुपये, iPhone 15, iPhone 15 Plus में 5,000 रुपये, iPhone 14, iPhone 14 Plus में 4,000, iPhone 13 पर 3,000 रुपये और iPhone SE पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा.
iPads डिस्काउंट
HDFC कार्ड होल्डर्स को आइपैड की परचेड पर इंस्सटेंट डिस्काउंट के साथ 5,000 रूपये की छूट दी जाएगी. बता दें कि iPad Pro (11-inch, 12.9-inch) पर 5,000 रुपये,iPad Air पर 5,000 रुपये,iPad 10th Gen पर 4,000 रुपये औऱ iPad mini में 3,000 रुपये की मिलेगी छूट.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mac devices पर इतनी मिलेगी छूट
ग्राहक जो HDFC के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करते है उन्हे Mac devices पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. कस्टमर्स को MacBook Air M2 (13-inch, 15-inch) पर 10,000 रुपये ,MacBook Pro (13-inch, 14-inch, 16-inch)पर 10,000 रुपये, Mac Studio पर 10,000 रुपये, MacBook Air M1 पर 8,000 रुपये और iMac 24-inch पर 5,000रुपये साथ ही Mac mini पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.
Apple Watch डिस्काउंट
ग्राहकों को Apple Watch की खरीद पर HDFC से की गई परचेज पर 5,000 का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. बता दें कि Apple Watch Ultra 2 पर 5,000 रुपये, Apple Series 9 पर 4,000 रुपये, और Apple Watch SE पर 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST