₹9,000 की छूट के साथ मिल रहा है iPhone 15, इन कार्ड्स से पेमेंट करने पर और भी 'बल्ले-बल्ले'
अगर आप iPhone 15 लेने का मन बना रहे हैं तो आप इसे कम दाम में खरीद सकते हैं. इस पर पूरी 9,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जानिए ऑफर्स.
Apple हर साल नए-नए आईफोन लाता रहता है. पिछले साल कंपनी ने iPhone 15 Series लॉन्च की थी. इस साल कंपनी मार्केट में iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसमें मल्टीपल AI फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं.लेकिन अभी इसे आने में वक्त हैं. उससे पहले ही iPhone 15 की कीमतों कम हो गई हैं. जी हां, iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर है. (iPhone 15 on Discount) अगर आप iPhone 15 लेने का मन बना रहे हैं तो आप इसे कम दाम में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट क्रोमा (Croma) से आप इसे कम दाम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
कितनी मिल रही है छूट?
iPhone 15 को Croma से 71 हजार 290 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस है 79,900 रुपये. ऐसे में ये स्मार्टफोन 8,610 रुपये सस्ता मिल रहा है. इस पर पूरे 10.78% फीसदी की छूट मिल रही है.
एक्सचेंज ऑफर पर आधी कीमत में घर ले आएं फोन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप पहले से ही iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए Exchange Offer बेस्ट ऑप्शन है. मान लीजिए आपके पास iPhone 14, 128GB मॉडल है, तो उसकी Croma पर एक्सचेंज वेल्यू बैठती है 26,610. लेकिन ध्यान रहे, ये एक्सचेंज वेल्यू केवस फोन की कंडीशन के आधार पर लगेगी. यानी फोन कहीं से भी डेमेज नहीं होना चाहिए. उसकी स्क्रीन, कैमरा, डेंट, क्रैक्स से लेकर काफी चीज़े ध्यान देनी होंगी.
iPhone 15 स्पेसिफिकेशंस
IPhone 15 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में Dynamic Island फीचर मिलता है. वहीं स्टोरेज में iPhone 15 में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. (iPhone 15 specifications) प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 15 में A16 Bionic चिप दी गई है, जिसके साथ कई एडवांस फीचर मिलते हैं.
Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी कैमरा है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है.
06:55 PM IST