iPhone 14 Launch: आईफोन 14 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कई लोगों को उम्मीद थी कि iPhone 14 के आने के बाद iPhone 13 की कीमतें गिर जाएंगी. दरअसल ऐसा कई बार होता है कि नए आईफोन के लॉन्च के बाद पुराने वर्जन के दाम गिर जाते हैं. जिन आईफोन्स की कीमतों में कटोती की चर्चा चल रही है, उनमें iPhone 12 और iPhone 13 शामिल हैं. आइए जानते हैं आपको इससे कितना फायदा होने वाला है.

iPhone 13 की कीमतों में कितनी हुई कटौती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल के नई आईफोन सीरीज के लॉन्च से पहले ही iPhone 13 (128 GB) वेरिएंट की कीमत में 10000 रुपए तक की गिरावट देखी गई है. बता दें कि आईफोन 13 (128 GB) की असली कीमत 79,900 रुपए हैं, जो अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपए में उपलब्ध है. लेकिन आपके पास इस ऑफर के साथ फोन को खरीदने का केवल 3 से 7 बजे तक का मौका है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वहीं iPhone 13 के 256GB मॉडल की असकी कीमत 89,900 रुपए हैं, लेकिन इसे 3 से 7 बजे तक के बीच ऑफर के साथ 76,900 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा iPhone 13 के 512GB मॉडल की असकी कीमत 109,900 रुपए हैं, लेकिन इसे कल यानी 9 सितंबर तक के ऑफर के साथ 99,900 रुपए में खरीदने का मौका है.  बता दें एप्पल हर साल अपने नए आईफोन्स के लॉन्च के बाद पुराने आईफोन्स की कीमतों को गिरा देता है.

iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका

अमेज़न पर, iPhone 13 (256 GB) की कीमत 89,900 रुपये से घटकर 76,900 रुपये हो गई है. जबकि 512 GB मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये से घटकर 99,990 कर दी गई है. अगर फ्लिपकार्ट की बात करें तो इसके 256 GB और 512 GB मॉडल की कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 99,999 रुपये हो गई है. इन दो मॉडलों की कीमतों में गिरावट की तुलना से यह भी पता चला है कि फ्लिपकार्ट कस्टमर्स को बेहतर डील दे रहा है.

फ़ार आउट इवेंट में क्या-क्या हुआ पेश?

एप्पल ने अपने 'Far Out' इवेंट में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max,  Apple Watch Series 8, Apple watch Ultra, Apple watch SE और Airpods Pro Gen-2 डिवाइसेस शामिल हैं. इस सभी मॉडल्स में कंपनी ने नए फीचर्स अपग्रेड किए हैं. साथ ही सेफ्टी और हेल्थ को ध्यान में रखकर इन डिवाइसेस में फीचर्स को जोड़ा गया है.