iphone 12 banned in France: एक्‍सेस रेडिएशन के चलते फ्रांस में सरकार ने आईफोन-12 की बिक्री पर बैन लगा दिया है. बैन के बाद  दिग्‍गज टेक कंपनी एप्‍पल बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी की ओर से जल्‍द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट लाने का वादा किया गया है. एप्‍पल का कहना है कि नए अपडेट के बाद रेडिएशन की ये समस्‍या दूर हो जाएगी. जानिए क्‍या है पूरा मामला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस ने दावा किया है कि आईफोन-12 मॉडल यूरोपियन यूनियन (EU) के स्टैंडर्ड से ज्यादा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का एमिशन करता है. इसके बाद बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने भी iPhone 12 से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर चिंता जताई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए एप्‍पल की ओर से कहा गया है कि एप्‍पल  iPhone 12 के लिए बहुत जल्द सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा. इसके बाद रेडिएशन की समस्‍या से छुटकारा मिल जाएगा. ऐसे में कंपनी ने उम्‍मीद जताई है कि जल्‍द ही फ़्रांस में इसकी बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाया जा सकता है.

एप्‍पल की ओर से ये भी कहा गया है कि सेफ्टी को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. ये मामला सिर्फ फ्रांस के रेग्युलेटर्स के एक स्पेसिफिक टेस्टिंग प्रोटोकॉल से जुड़ा है. एप्‍पल के सॉफ्टवेयर अपडेट के कदम का फ्रांस ने भी स्वागत किया है. फ्रांस के डिजिटल मिनिस्टर जीन नोएल बरोट (Jean Noel Barrot) ने कहा, एप्पल ने उन्हें बताया है कि अपडेट कुछ दिनों में लागू किया जाएगा.

डिजिटल मंत्रालय ने कहा कि देश का रेडिएशन मॉनेटरिंग सॉफ्टवेयर अपडेट का तेजी से टेस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है ताकि यह जांचा जा सके कि रेडिएशन का स्तर EU के स्टैंडर्ड के दायरे में है या नहीं. अगर ये  ज्‍यादा होगा तो आईफोन-12 की बिक्री पर रोक जारी रहेगी. बता दें कि एपल ने आईफोन-12 को 2020 में लॉन्‍च किया था. हाल ही में एपल ने आईफोन-15 सीरीज के मॉडल लॉन्च किए हैं, जबकि आईफोन-12 अब फेज आउट यानी धीरे-धीरे बंद होने की प्रोसेस में है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें