Apple ने अपने Apple iPhone 11 सिरीज के फोन लांच कर दिए हैं. भारतीय समय के अनुसार मंगलवार रात को कैलिफोनिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन फोनों को लांच किया गया. इस मौके पर कंपनी ने तीन आईफोन लांच किए. ये तीनों मॉडल हैं iPhone 11, 11 Pro और 11 Pro Max. कंपनी के सीईओ Tim Cook के अनुसार कंपनी के ये नए प्रोडक्ट लोगों का जीवन और आसान बना देंगे. भारतीय बाजार में ये फोन 27 सितम्बर से मिलना शुरू हो जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में Apple iPhone 11 की ये है कीमत

भारत में भी Apple के प्रोडक्ट्स को ले कर लोगों में काफी क्रेज रहता है. भारतीय बाजार में इस बार आईफोन की कीमत कुछ कम रखी गई है. कंपनी भारतीय बाजार में  Apple iPhone 11 (64GB) लगभग Rs 64,990 रुपये में बेचेगी. वहीं iPhone 11 Pro (64GB) की कीमत लगभग  Rs 99,900 रुपये रखी गई है. iPhone 11 Pro Max (64GB)  की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1,09,900 होगी.

इस तरह मिल सकती है 10 हजार की छूट

जी बिजनेस ऑनलाइन ने 10 सितम्बर को ही बताया था कि सबसे पहले आईफोन-11 की बिक्री Paytm Mall पर होगी. खास बात यह है कि फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है. दरअसल, पेटीएम मॉल से आईफोन-11 खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा.

ये हैं इस मोबाइल फोन के फीचर्स

 Apple iPhone 11, 64GB, 128GB और 256GB मॉडलों में उपलब्ध होगा. इस फोन में ग्राहकों को परपल, ग्रीन यलो, बलैक, वाइट और रेड कलर मिलेंगे. कंपनी ने iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. ये फोन 64GB, 256GB और 512GB मॉडल में मिलेंगे. इनमें कंपनी मिडनाइ ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर उपलब्ध करा रही है. कंपनी ने iPhone 11 Pro में 5.8-inch की स्क्रीन दी है वहीं  iPhone 11 Pro Max में 6.5-inch OLED डिप्ले दिया गया है.