Internet download ग्लोबल इंडेक्स में आगे हुआ भारत, जानिए कितनी है एवरेज डाउनलोड स्पीड
Internet download speed: भारत में एवरेज इंटरनेट डाउनलोड स्पीड जून में 17.84 MBPS तक पहुंच गई है जबकि पिछले महीने यह 15.34 MBPS थी.
देश में एवरेज इंटरनेट डाउनलोड स्पीड जून में 17.84 MBPS तक पहुंच गई. (फोटो: रॉयटर्स)
देश में एवरेज इंटरनेट डाउनलोड स्पीड जून में 17.84 MBPS तक पहुंच गई. (फोटो: रॉयटर्स)
Internet download speed: भारत में एवरेज इंटरनेट डाउनलोड स्पीड जून में 17.84 MBPS तक पहुंच गई है जबकि पिछले महीने यह 15.34 MBPS थी. वहीं देश मोबाइल इंटरनेट स्पीड में लगातार तीसरी बार वैश्विक रैंकिंग इंडेक्स में आगे बढ़ा है. ये जानकारी सोमवार को सामने आई एक नई रिपोर्ट से सामने आई है. यूएस-आधारित ब्रॉडबैंड और स्पीड टेस्टर Ookla's ने कहा कि, भारत में इंटरनेट की स्पीड लगातार बढ़ रही है, जिससे देश वैश्विक इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में क्रमश: 70वें (प्लस 3) और 122वें (प्लस 6) स्थान पर पहुंच गया है.
मोबाइल डाउनलोड स्पीड में लगातार सुधार
भारत ने मई में 55.65 MBPS की तुलना में जून में 58.17 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में भी अच्छा प्रदर्शन किया. देश में पिछले दो महीनों में सभी मोबाइल डाउनलोड स्पीड में लगातार सुधार दिखाई दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के लिए मई में थोड़ी गिरावट देखने के बाद, जून के दौरान कुल फिक्स्ड डाउनलोड स्पीड ग्लोबल इंडेक्स पर भारत के लिए सबसे ज्यादा है. नवीनतम स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मुताबिक, UAE 193.51 एमबीपीएस की औसत मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड गति के साथ चार्ट में टॉप पर है. इसके बाद साउथ कोरिया 180.48 एमबीपीएस है. उपमहाद्वीप के दूसरे देशों की तुलना में ओमान ने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड के मामले में सबसे ज्यादा 26 स्थान की बढ़त दर्ज की, जिससे वह वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ गया.
पिछले दिनों टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार मई में रिलायंस जियो (Reliance Jio) 4G सेक्शन में 20.7 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड (MBPS) एवरेज डाउनलोड स्पीड (Download Speed) के साथ शीर्ष पर रही. जबकि 6.7 MBPS Deta Speed के साथ अपलोड सेक्शन में वोडाफोन आइडिया (VI) आगे रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TRAI के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो 4G (Reliance Jio 4G) नेटवर्क की स्पीड में थोड़ी कम ग्रोथ हुई है., लेकिन इस मामले में वोडाफोन आइडिया तीन गुना आगे निकल गया है. इस वक्त वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) अपनी एवरेज डाउनलोड स्पीड 6.3 MBPS दे रहा है. दोनों ही बड़ी कंपनियों के अगस्त 2018 में विलय के बाद पहली बार ट्राई ने उनकी नेटवर्क स्पीड को जोड़ा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
07:46 PM IST