Infinix Zero 30 5G launched in India: इंडियन मार्केट में इनफिनिक्स ने अपनी ‘zero series’ में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसमें यूजर्स को 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा, साथ ही इसमें 21 GB Extended RAM की तकनीक दी गई है.  ये फोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेस पर रन करता है. कंपनी का दावा है कि ये 30 min के अंदर 80% तक चार्ज हो जाता है. चलिए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन फीचर्स से है लैस 

Infinix Zero 30 5G में 50MP का फ्रंट और 108MP का बैक कैमरे के साथ पंच होल कैमरा डिजाइन मिलता है. साथ ही फोन में 6.78 इंच का curved Amoled डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है. इसके अलावा इसमें 2160 PWM डिमिंग फीचर भी है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर DTS HiRes ऑडियो फीचर भी है. 

ऐसा है फोन का डिजाइन 

फोन के बैक को वेगन लेदर फिनिशिंग वाला बैक पैनल दिया गया है और फोन की मोटाई को 7.9mm रखा गया है. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Golden hour और Rome green में अवेलेबल है. 

Infinix Zero 30 5G स्पेसिफिकेशंस 

फोन में 256GB तक का स्टोरेज है, जो MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर पर रन करता है. बात करें, स्टोरेज की तो इसमें 12GB RAM का स्टोरेज है, जिसे 21GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं. 5000mAh की बैटरी मिलती है और ये फोन 68W USB Type C फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि ये 30 min में 80% तक चार्ज हो जाता है. 

कितनी है कीमत?

ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB RAM+ 256GB और 12B + 256GB से लैस है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 और टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. फोन की प्री बुकिंग Flipkart से की जा सकेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें