सेल्फी लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये 50MP कैमरा स्मार्टफोन्स, Honor, Vivo हैं शामिल- देखें लिस्ट
50MP Selfie camera Phones: अगर आप सेल्फी लवर हैं यानी सेल्फी लेना पसंद और 30,000 का बजट है. हम आपके लिए लेकर आए हैं 3 ऐसे फोन्स, जिनका कैमरा आपको शायद पसंद आए.
50MP Selfie camera Phones: अगर आप सेल्फी लवर हैं यानी सेल्फी लेना पसंद और 30,000 का बजट है. तो आपको एक बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन की जरूरत है. कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैं जो अपने बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स लेकर आई हैं. इनमें 8MP, 16MP, 32MP जैसे ऑप्शन शामिल हैं. यूं तो 32MP सेल्फी कैमरा फोन से भी आपकी अच्छी फोटोज आ जाती है. हालांकि, मार्केट में 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन भी मौजूद है, जिससे न केवल आप शानदार सेल्फी ले सकेंगे बल्कि अच्छी क्वालिटी का Vlog भी शूट कर सकते हैं. आइए देखते हैं 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट.
HONOR 90
सबसे पहले लिस्ट में HONOR 90 फोन शामिल हैं, जिसमें 50MP सेल्फी कैमरा है. इसके फीचर्स की बात करें तो ये 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 200MP कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. इस वेरिएंट को आप Amazon से अभी 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
VIVO V27 5G
दूसरा फोन लिस्ट में VIVO V27 5G शामिल है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा है. ये 6.78 इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा OIS सपोर्ट और Mediatek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. यह वेरिएंट अमेजन पर 29,830 रुपये में अवलेबल है.
Infinix Zero 30 5G
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरा स्मार्टफोन लिस्ट में Infinix Zero 30 5G शामिल है. ये 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट से लैस है. अमेजन से आप इसे 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 108MP कैमरा मौजूद है. यह फोन Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस है.
09:35 PM IST