Infinix Smart 5A: अगर आप पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो स्मार्टफोन ब्रांड Infinix आपके लिए लेकर आया है एक जबरदस्त पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन, जिसका नाम है Infinix Smart 5A. ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है और कंपनी ने इसे देश में लॉन्च करने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के साथ पार्टनरशिप की है. इस स्मार्टफोन में कंपनी अपने यूजर्स को 5,000 mAh की बैटरी दे रही है और साथ में 6.52 HD+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दे रही है. इसके अलावा भी कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स दिए हैं, आइए एक-एक करके उन फीचर्स के बारे में जानते हैं...

इस नए स्मार्टफोन की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत काफी पॉकेट फ्रेंडली रखी है और इस फोन की शुरुआती कीमत मात्रा 6,499 रुपए है. ये स्मार्टफोन आज यानी 2 अगस्त 2021 से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिकना शुरू हो जाएगा. कंपनी ने Infinix Smart 5A को पिरामिट शेप्ड डिजाइन दिया है और ये बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट में आता है, जिसमें Ocean Wave, Quetzal Cyan और  Midnight Black शामिल है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Jio के साथ की पार्टनरशिप

Infinix इंडिया के CEO अनिश कपूर ने कहा कि Smart 5A एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर्स और उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो ऑनलाइन क्लासेस के लिए कोई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे. कंपनी का कहना है कि Jio के जरिए हम यूजर्स को 550 रुपए का अतिरिक्त ऑफर दे रहे हैं, जिससे इस स्मार्टफोन की लॉन्च कोस्ट 6,000 से भी कम हो जाएगी. कंपनी के मुताबिक, इतने कम बजट में बेस्ट वैल्यू स्मार्टफोन है. कंपनी ने आगे कहा कि हमारा Jio के साथ पार्टनरशिप करने का उद्देश्य सिर्फ कस्टमर को मनी बेनेफिट नहीं देना है बल्कि लेकिन उन कस्टमर्स पर भी फोकस करना है, जो बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन और सीमलेस नेटवर्क कनेक्शन की तलाश में बैठे हैं. 

Smart 5A स्मार्टफोन के फीचर्स

Smart 5A स्मार्टफोन में कंपनी ने आपको 5,000 mAh की बैटरी दी है, जो 35 दिन का स्टैंडबाय सपोर्ट देती है. इस बैटरी के साथ यूजर्स 23 घंटे तक बिंज-वॉच वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा 25 घंटे लगातार म्यूजिक, 33 घंटे नॉन स्टॉप 4G टॉकटाइम, 12 घंटे वेब सर्फिंग और 14 घंटे गेमिंग कर सकते हैं. 

इस स्मार्टफोन में XOS 7.6 स्किन के साथ लेटेस्ट Android 11 दिया गया है. इसमें 12nm Helio A20 Quad-Core प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि इस स्मार्टफोन में RAM 2GB है और 32GB की स्टोरेज है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 3-इन-1 एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है, ताकि अगर आप चाहे तो 256GB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं.  

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 8MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया है. साथ में ट्रिपल LED फ्लैश भी दी है. HD वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें AI HDR मोड दिया गया है. इसके अलावा AI 3D beauty mode और  Panorama mode भी दिया गया है. इसके अलावा 8MP का ही इसमें सेल्फी कैमरा है, जिसमें ड्यूल LED फ्लैश है. सेल्फी कैमरा में भी 4 अलग-अलग मोड्स हैं, जिसमें Portrait Mode, AI 3D Beauty Mode, the Wide selfie mode शामिल हैं.