Infinix Note 40 5G Smartphone Features, Price:  इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन, Infinix Note 40 5G, लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की सबस बड़ी खासियत इसका कैमरा है. यह फोन इनफिनिक्स Note 40 Pro और Note 40 Pro+ का एक टोंड-डाउन संस्करण है, जिन्हें इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. Note 40 दो रंगों: Obsidian Black और Titan Gold  में उपलब्ध है.  यह फोन 26 जून से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है. इनफिनिक्स शुरुआती बिक्री के दौरान एक MagPad भी फ्री में दे रहा है, जिसकी कीमत ₹2,000 बताई जा रही है.

Infinix Note 40 5G Smartphone Features: 6.78 फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले, 8GB और 256 GB स्टोरेज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Infinix  का ये नया स्मार्टफोन 6.78-इंच फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसे मीडियाटेक Dimensity 7020 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है, जो ग्राफिक्स से संबंधित कार्यों के लिए IMG BXM-8-256 GPU के साथ आता है। इसमें 8GB तक LPPDR4x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Infinix Note 40 5G Smartphone Features: एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा ऑपरेटिंग सिस्टम, 108 MP ट्रिपल कैमरा सेट अप

फोन Infinix के अपने XOS 14 स्किन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है. कंपनी इस डिवाइस के साथ दो साल के Android अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच का वादा कर रही है. ऑप्टिक्स के मामले में, Infinix Note 40 में 108MP के प्राइमरी शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS और दो अन्य 2MP मैक्रो और डेप्थ शूटर शामिल हैं. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का शूटर भी है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें बंडल एडेप्टर के जरिए 33W चार्जिंग का सपोर्ट है. इसके साथ ही, 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है.

Note 40 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, JBL द्वारा साउंड के साथ डुअल स्टीरियो सेटअप और धूल और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है. कीमत की बात करें तो Infinix Note 40  8GB RAM/256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है. हालांकि, ₹2,000 बैंक ऑफर्स का लाभ उठाकर इस फोन को ₹17,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है.