चीनी कंपनी 'ट्रांजिशन होल्डिंग्स' के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इंफिनिक्स ने भारत में 'नोट 5 स्टायलस' लांच कर दिया. यह स्टायलस पेन के साथ पेश किया गया पहला स्माटफोन है. इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. Note 5 Stylus इसी साल अगस्त में लॉन्च हुए इनफिनिक्स नोट 5 का अपग्रेडेड वर्जन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टायलस एक्सपेन से फोन में हेंड-राइटिंग रिकग्निशन फीचर सपोर्ट करेगा. यह सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के Xपेन की तरह ही काम करता है. फोन के निचले हिस्से में Xपेन फिट होता है. Xपेन की मदद से आप नोट लिखना करना, फाइल व्यू, स्क्रीनशॉट और डूडलिंग, पेंटिंग, कैलकुलेटर जैसे काम कर सकते हैं.

इंफिनिक्स मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनीश कपूर ने बताया कि स्टायलस के अतिरिक्त इसमें आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) से लैस कैमरे, फुली मेटलिक यूनीबॉडी, फास्ट चार्जिग और एंड्रोएड वन एक्सपीरिएंस दिया गया है.

Ai से लैस 16 मेगापिक्सल कैमरा

डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.93 इंच एफएचडी तथा फुलव्यू डिस्प्ले, छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एआई से लैस 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है. इसमें 'बुके इफैक्ट' और 'टाइम लैप्स' जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0, सॉफ्टलाइट फ्लैश, एआई बोकेह, एआई ब्यूटी, वाइडसेल्फी और टाइम-लैप्स जैसे मोड के साथ दिया हुआ है.

कंपनी ने दावा किया कि 'मीडियाटेक पी23 ओक्टाकोर 64 बिट' प्रोसेसर से लैस और शक्तिशाली 4000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन 'एंड्रोएड ओरियो 8.1' (एंड्रोएड 1) पर काम करता है. इसमें गूगल लेंस, असिस्टेंट, एआई पॉवर मैनेजमेंट और फोन को एक घंटे में पूरा चार्ज करने वाले '18डब्ल्यू फास्ट चार्ज' जैसे फीचर भी हैं.

Jio ने दिया यह ऑफर

बार्बेडियॉक्स रेड और चारकोल ब्ल्यू रंगों के दो वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 'नोट 5 स्टायलस' चार दिसंबर से एक्सक्लूसिव रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. Note 5 Stylus की खरीद पर कंपनी ने शानदार ऑफर भी दिया है. फोन खरीदने पर जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा.