Infinix Hot 11 2022 Review: बजट में फिट, कैमरा हिट...लेकिन बैटरी में नहीं दिखा खास दम
Infinix Hot 11 2022 Review: गेमर्स के लिए ये फोन बैटरी के हिसाब से कैसा है, Binge Watching के लिए व्यूअर्स के कैसा है. आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास और क्यों चाहिए खरीदना.
Infinix Hot 11 2022 Review: Infinix के पास यूजर्स के लिए Budget Segment में कई सारे ऑप्शंस हैं. कंपनी ने ऐसा ही कुछ हाल ही में पेश किया है. नई डिवाइस का नाम Infinix Hot 11 2022 है. इस स्मार्टफोन को हमने इस्तेमाल किया, जिसके बाद इस रिव्यू में हम आपके पास ऑप्शन रखेंगे कि आपको क्यों ये डिवाइस खरीदनी चाहिए. इस स्मार्टफोन की हाल ही इंडियन मार्केट में एंट्री हुई है, ये पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 11 का ही अपग्रेड वर्जन है. फोन बजट के अंदर आता है, जिसके साथ इसमें गेमिंग का मजा लिया जा सकता है.
सबसे पहले Infinix Hot 11 2022 के डिजाइन की बात करें, तो फोन में ग्लॉसी रियर पैनल दिया गया है. जब आप फोन को लाइट में देखते हैं, तो आपको इसमें Magic Trail पैटर्न देखने को मिलेगा. यह पैटर्न देखने में काफी स्टाइलिश और क्लासी लगता है. हालांकि, ग्लॉसी रियर पैनल होने की वजह से इसके बैक पर बड़ी ही आसानी से फिंगरप्रिंट रह जाते हैं, जो कि इसके डिजाइन में माइनस पॉइंट साबित होता है. हालांकि, इससे बचने के लिए कंपनी ने इसमें इन-बॉक्स ट्रांसपेरेंट बैक कवर दिया है. फोन के लेफ्ट फ्रेम पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है, जबकि राइट फ्रेम पर सिम-ट्रे है. फोन साइज में काफी बड़ा है, लेकिन फिर भी इसे एक हाथ से ऑपरेट करना ज्यादा मुश्किल नहीं है.
Infinix Hot 11 2022 का डिस्प्ले
फोन में 6.7-इंच का Full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले मिलता है. सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया गया है. Infinix के हर बजट फोन की तरह इस फोन में भी आपको कम ब्राइटनेस पर बेहद ही खराब डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलने वाला है. शुरुआत में हमने सेटिंग्स में जाकर अडैप्टिव ब्राइटनेस को ऑन कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही मुझे समझ आ गया कि इस फोन में इसका कोई इस्तेमाल नहीं है. आउटडोर से लेकर इनडोर तक आपको 100 पर्सेंट ब्राइटनेस पर ही ढंग की विजुअल्टी मिलेगी. डिस्प्ले में वीडियो की पिक्चर क्वालिटी बजट के हिसाब से हमें अच्छी लगी, इसके कलर्स भी काफी बैलेंस हैं.
Infinix Hot 11 2022 की परफॉर्मेंस
बजट फोन के हिसाब से इसमें Octa-core Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड XOS 7.6 पर रन करता है. फोन में मल्टीटास्किंग बड़े ही आराम से की जा सकती है. हमने एक साथ कई ऐप्स ओपन करके फोन पर काम किया, जिसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई. हालांकि, कई हैवी ऐप्स ओपन करने पर फोन गर्म होने लगता है.
गेमिंग की बात करें, तो आप इस फोन पर लाइट गेम बिना किसी रुकावट के आराम से खेल सकेंगे, जैसे सबवे सरफर, स्नाइपर एक्शन व कैंडी क्रश. हालांकि, हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स जैसे Free Fire Max खेलते हुए फोन थोड़ा लैग करता है. आधे घंटे से ज्यादा लगातार हैवी ग्राफिक्स वाले गेम खेलते हुए फोन में आप हीट फील करेंगे. फोन में कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स मौजूद हैं, बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आप कुछ ऐप्स को अनइनस्टॉल कर सकते हैं.
Infinix Hot 11 2022 कैमरा
- फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
- इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है
- दूसरा कैमरा 2MP का है
- कैमरा सेंसर्स के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट दी गई है
कैमरा फीचर्स
- SLO-MO (120fps)
- TIME LAPSE
- PRO MODE
- HDR
- BURST
- BEAUTY
- REFOCUS
- FILTERS
- FHD VIDEO RECORDING Modes
कीमत के लिहाज से इस फोन के रियर कैमरे डे-लाइट में अच्छा काम करते हैं. प्रो मोड में शार्प फोटो आती हैं. वहीं, पोट्रेट मोड में ली गई तस्वीर दिल जीत लेती हैं, जिसमें आपका सब्जेक्ट बिल्कुल फोकस होता है और पीछे का बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लर हो जाता है.
Infinix Hot 11 2022 बैटरी
ये फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसकी स्टैंडर्ड 10W की चार्जिंग है, जिसकी स्पीड आपको निराश करेगी. फोन को 0 से फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. आज के दौर में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा देती है.
Infinix Hot 11 2022 Review: Verdict
फोन की कीमत 9 हजार रुपए के कम है. इसमें आपको डिस्प्ले तो बड़ी मिलेगी ही, साथ ही बैटरी बैक ठीक ठाक मिलेगा, जो कि इतना भी खास नहीं है. लेकिन फोटोग्राफी के लिए ये बेहतर है. कीमत के लिहाज से इसके फीचर्स कुछ हद तक अच्छे हैं. हमारे हिसाब से अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड कर रहे हैं, तो आपके लिए Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन पॉकेड फ्रैंडली नहीं है.