India's Cheapest Ev Charging Station: देश में जितनी तेजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को तवज्जों दी जा रही है. उसी के मुताबिक कई जगहों पर सुविधानुसार चार्जिंग स्टेशंस बन रहे हैं. ऐसे में राजधानी दिल्ली में जल्द ही देश का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन (EV Charging station) खुलने जा रह है, जो बड़ा होने के साथ-साथ सबसे सस्ता भी होगी. इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर दी है.

अगले 3 महीनों में तैयार हो जाएंगे ये स्टेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें दिल्ली सरकार ने 500 EV चार्जिंग पॉइंट और 100 EV चार्जिंग स्टेशन के लिए टेंडर जारी किया है. ये सभी स्टेशन अगले 3 महीनों में तैयार हो जाएंगे. सरकार की प्लानिंग है कि राजधानी में 100 चार्जिंग स्टेशन और 500 चार्जिंग पॉइंट 27 जून तक तैयार हो जाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इलेक्ट्रिक वाहनों को तवज्जों

वहीं रिपोर्ट्स का मनना है कि आने वाले कुछ साल में लोगों की इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की दिलचस्पी बढ़ती जाएगी. ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Government) लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है.

2 रुपये प्रति यूनिट करेगी चार्ज

आप अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को इन स्टेशंस पर सस्ते में चार्ज कर सकते हैं. यानी की आप 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से EV चार्ज कर सकेंगे. बाकी राज्यों में यह दर करीब 10 से 15 रुपये के बीच है. ऐसे में देखा जाए, तो ये देश का सबसे सस्ता EV Charging Station बन गया है. 

इससे पहले दिल्ली NCR के गुरुग्राम में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. सेक्टर-86 में इस स्टेशन को Alektrify ने तैयार किया है. इसे रिकॉर्ड 30 दिनों में बनाकर तैयार किया गया है. नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक वीकल्ज (NHEV) ने स्टेशन को शुरू कर दिया है.