चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei ने भारत में मिड रेंज का स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है. स्मार्टफोन Huawei Y9x को 19,900 रुपये की कीमत के साथ भारत में उतारा गया है. कंपनी इस फोन की खरीद पर आकर्षक कैशबैक भी दे रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazon पर डिवाइस 19 मई से बिक्री के लिए मिलेगी और ग्राहक 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ इसे खरीद सकते हैं. 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाले स्मार्टफोन में 6.59-इंच अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है, जो बिना नॉच के साथ अल्ट्रा-वाइड हॉरिजोन प्रदान करता है.

किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित यह डिवाइस गेमिंग करते हुए बेहतर और शक्तिशाली live stream दिखाने का शानदार अनुभव प्रदान करता है.

Smartphone 6जीबी Ram और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 512जीबी तक एसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपैंड किया जा सकता है. साथ ही इसमें यूएफएस 2.1 स्टोरेज तकनीक और हुआवे की एडवांस्ड एक्सटेंडेबल रीड-ओनली फाइल सिस्टम (ईआरओएफएस) तकनीक दी गई है.

डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप (triple camera setup) दिया गया है, जिसमें 48 एमपी के मुख्य कैमरे सहित 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ कैमरा शामिल है.

Zee Business Live TV

इसके साथ ही चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने भी 'ऑनर 9 एक्स प्रो' स्मार्टफोन को भारत में नए एपगैलरी के साथ 17,999 रुपये में लॉन्च किया है. यह डिवाइस जल्द ही Flipkart पर मिडनाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल कलर में उपलब्ध होगी.