हुआवेई फिर बेचेगी स्मार्टवाच, जानिए इस स्मार्टवाच की खासियत
स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी हुआवेई ने फिर से स्मार्टवाच कारोबार में प्रवेश करने की घोषणा की है.
स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी हुआवेई (Huawei) ने फिर से स्मार्टवाच (Smartwatch) कारोबार में प्रवेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने कम दाम वाली श्रेणी के कुछ नए उत्पाद भी पेश किए. कंपनी ने इस श्रेणी में करीब तीन साल तक गायब रहने के बाद फिर से कारोबार शुरू किया है. कंपनी के भारतीय कारोबार के हुआवेई ब्रांड के कंट्री मैनेजर टॉरनेडो पैन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. कंपनी के इन उत्पादों की बिक्री 19 मार्च से अमेजन पर शुरू होगी. साथ खुदरा बाजार में भी यह उत्पाद उपलब्ध होंगे. हुआवेई स्मार्टवाच के माडल करीब 16 हजार रुपये से 17 हजार रुपये के दायरे में हैं.
इस स्मार्टफोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर दो सप्ताह तक चलती है और इस पर पानी का भी कोई असर नहीं होता है. हुआवेई स्मार्टवाच एक सर्कुलर शेप की स्मार्टवाच है. इसमें 1.4 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजेल्युशन 400X400 पिक्सल है. ये स्मार्टवाच 1.2 Ghz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर से लैस है और 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आती है. ये एंड्रायड 4.3 और इससे एडवांस, iSO 8.2 और इससे एडवांस डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है.
इस स्मार्टवाच की विशेषताओं में एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हार्ट रेट और लाइट सेंसर शामिल हैं. डिवाइस का एक्टिविटी सेंसर आपके स्टेप काउंट, हार्ट रेट, कैलोरी काउंट को ट्रैक करता है. इसमें ब्लूटूथ के साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन भी उपलब्ध है. अपने मोबाइल डिवाइस को हुआवेई स्मार्टवाच से कनेक्ट करके टेक्स्ट मैसेज, इनकमिंग कॉल, अलार्म और नोटिफिकेशन के आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ).