अब QR Scan से पैसे ही नहीं WhatsApp चैट भी कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए पूरा प्रोसेस
व्हाट्सएप अब एक नया फीचर लेकर आया है जिसमें, चैट को ट्रांसफर करने के लिए आपको बस पुराने क्यूआर कोड को अपने नए स्मार्टफोन में स्कैन करना होगा और पलक झपकते ही पूरी चैट ट्रांसफर हो जाएगी.
WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक बड़ी राहत दे दी है. व्हाट्सएप अब एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे अब आप आसानी से अपनी चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं. दरअसल अभी तक वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर करना एक बड़ा टास्क हुआ करता था. लेकिन अब यूजर्स बस एक क्यूआर स्कैन (QR Scan) करके वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इस नए QR-code बेस्ड लोकल Data Transfer फीचर से जुड़ी सभी डीटेल्स.
क्या है ये वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर फीचर
इस फीचर की हेल्प से यूजर्स एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से Chat History और Data Transfer कर सकेंगे. अगर आप पुराने फोन से नए फोन में स्विच कर रहे हैं, तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने Chat Transfer के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए नया QR-code बेस्ड लोकल Data Transfer फीचर लॉन्च किया है. Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि यह पूरी तरह से सिक्योर होगा.
ये है तरीका
इस फीचर को इस्तेमाल करने की शर्त यह है कि दोनों डिवाइस में एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए यानी चैट तभी ट्रांसफर होगा जब दोनों फोन या तो iPhone होंगे या फिर एंड्रॉयड होंगे यानी आईफोन से एंड्रॉयड और एंड्रॉयड से आईफोन में क्यूआर कोड को स्कैन करके चैट को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा.
स्टेप्स फॉलो करें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसके लिए दोनों डिवाइस को आसपास रखना होता है. फिर उसे वाई-फाई से कनेक्ट करना होता है. इसके साथ ही लोकेशन भी ऑन करना होता है.
1. सबसे पहले आपको अपने पुराने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करना होगा.
2. इसके बाद फोन में सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर चैट ट्रांसफर ऑप्सन पर क्लिक करें.
3. इस ऑप्शन पर जाकर आपको QR कोड दिखाई देगा. अब यह क्यूआर कोड नए फोन में स्कैन करके चैट आसानी से ट्रांसफर कर लें.
4. इसके बाद नए फोन में वॉट्सऐप डाउनलोड करना होगा, रजिस्टर्ड करने के बाद चैट ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करना होगा. फिर नए फोन में चैट ट्रांसफर हो जाएगी.
03:12 PM IST