Snapchat पर अब बिंदास लें Screenshot, सामने वाले को नहीं लग पाएगा पता- ये है ट्रिक
सामने वाले को बिना बताए Snapchat पर स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप इस ट्रिक को यूज कर सकते हैं. इससे चैट पर "You took a screenshot of chat" नोटिफिकेशन नहीं आएगा!
Snapchat Hack: आजकल रील्स के लिए इंस्टाग्राम और स्ट्रीक्स के लिए सबसे ज्यादा स्नैपचैट का यूज किया जा रहा है. अगर आप भी एक्टिव स्नैपचैट यूजर हैं तो अक्सर किसी स्नैप या ऐप पर चैट का स्क्रीनशॉट लेते समय आप "You took a screenshot of chat" नोटिफिकेशन से परेशान जरूर हुए होंगे. ऐसे में हम आपके लिए इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लाए हैं. दरअसल, हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप "You took a screenshot of chat" नोटिफिकेशन के बिना ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इसका मतलब है आप स्नैपचैट पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और ये किसी को पता भी नहीं चलेगा!
स्नैपचैट के जरिए आप फोटो खींच सकते हैं. ये आपको कई तरह के फिल्टर का एक्सेस देता है. वहीं, आप स्नैपचैट से स्ट्रीक्स भी बनाई जाती है. ये आपका स्नैप स्कोर बढ़ाता है. हालांकि, इस बीच यूजर्स को अक्सर इस बात से परेशानी होती है कि अगर आप किसी के साथ चैट का या फिर किसी की भेजी हुई स्नैप का स्क्रीनशॉट लेते हैं, तो सामने वाले यूजर के मालूम पड़ जाता है कि आपने ऐसा किया है. दरअसल, स्कीनशॉट लेने पर सामने वाले यूजर के पास नोटिफिकेशन जाता है, जिसपर लिखा होता है "You took a screenshot of chat", जिसका मतलब है आपने चैट का स्क्रीनशॉट लिया है.
इस परेशानी से बचने के लिए आप एक खास ट्रिक अपना सकते हैं. ध्यान रखें ये ट्रिक सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. "You took a screenshot of chat" नोटिफिकेशन से बचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Snapchat Hack: बिना पता लगाए ऐसे लें स्क्रीनशॉट
STEP 1: अपने फोन की सेटिंग्स के सर्च बॉक्स में "Google Assistant" लिखें.
STEP 2: "Assistant Settings" नाम के एक ऑप्शन पर क्लिक करें.
STEP 3: अब "Hey Google & Voice Match" सेक्शन पर जाएं और इसे सेट करें.
STEP 4: अब स्नैपचैट पर वो चैट खोलें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं.
STEP 5: इसके लिए आपको कहना होगा, "Hey Google, Take a Screenshot."
STEP 6: आप होम बटन से भी गूगल असिस्टेंट को एकसेस कर सकते हैं.
STEP 7: ध्यान दें, ऐसा करने से आपकी चैट पर You took a screenshot of chat नोटिफिकेशन नहीं आएगा.
10:47 PM IST