अब बिना नंबर सेव किए करें WhatsApp पर चैटिंग, जानिए क्या है तरीका
अब आप बिना नंबर सेव किए भी Whatsapp पर चैट कर सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे बिना कॉन्टैक्ट सेव किए ही वॉट्सऐप पर मेसेजे भेज सकते हैं.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp इंडिया में कापी पॉपुलर है. आज के टाइम में लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज भी Whatsapp के जरिए काफी आसानी से कर लेते हैं. पहले हमें किसी भी नए नंबर से चैट करने के लिए उस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होता था. उसके बाद में ही हम उस व्यक्ति से चैट कर पाते थे, लेकिन अब आप बिना नंबर सेव किए भी चैट कर सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे बिना कॉन्टैक्ट सेव किए ही वॉट्सऐप पर मेसेजे भेज सकते हैं-
ऐसे करें चैट
WhatsApp पर बिन नंबर सेव किए चैट करने के लिए आपको इस लिंक https://wa.me/ को इंटरनेट ब्राउजर पर डालना होगा. इसके बाद में आपको जिस नंबर पर मैसेज करना है उसको एंटर करना होगा. उदाहरण के लिए अगर आपको 1234567891 नंबर पर चैट करनी है तो आपको https://wa.me/1234567891 पर जाना होगा. यहां आपको फोन नंबर Country Code के साथ नंबर डालना होगा. इसके बाद में आप इस नंबर से चैट कर सकेंगे. बता दें आप इसका इस्तेमाल ऐप में नहीं कर सकते हैं.
इस तरह से भी कर सकते हैं चैट
इसके अलावा आपको गूगल सर्च विजेट में जाने के बाद पूरा नंबर (+91 के साथ) टाइप करें. अब इस नंबर को सलेक्ट करें. यहां आपको Call, Cut, Copy, Paste जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे. ये करने के बाद आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको WhatsApp मैसेज का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप चैट कर सकते हैं. बता दें यह ऑप्शन सिर्फ Pixels और Android One डिवाइसेस में ही काम करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Siri Shortcuts से भी भेजे मैसेज
इसके अलावा अगर आप iPhone यूज़र हैं, तो आपके लिए एक दूसरा आसान तरीका भी मौजूद है. यह तरीका है Siri Shortcuts है. यह एक ऐप है जिसे Apple द्वारा ही बनाया गया है, यह आईओएस 12 और नए वर्ज़न के डिवाइस पर काम करता है. इस तरीके से आप Siri Shortcuts के जरिए बिना नंबर सेव किए किसी को भी व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं.