इंटरनेट की समस्या से हैं परेशान? बिना इंटरनेट भी हो जाएगा बिल पेमेंट का काम-चेक करें डीटेल्स
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) ने यूजर्स के पेमेंट एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए बिना इंटरनेट यूज करे बिल पेमेंट करने की सुविधा पेश की थी. आइए जानते हैं कैसे आप अब बिना इंटरनेट के भी यूपीआई (Unified Payments Interface) की सुविधा का यूज कर सकते हैं.
आप यूपीआई (Unified Payments Interface) की सेवा का इस्तेमाल बिना इंटरनेट की सुविधा के भी कर सकते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) द्वारा 123PAY को बिना इंटरनेट उपयोग के UPI पेमेंट करने के लिए लॉन्च किया गया था. इस सेवा के माध्यम से फीचर फोन से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. Reserve Bank Of India के अनुसार फीचर फोन के यूजर्स अब इस सुविधा का उपयोग करके कई प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं. जैसे कि फास्टैग को रिचार्ज करना, यूजर्स आईवीआर (Interactive Voice Response) नंबर पर कॉल करना और फीचर फोन में मिस्ड कॉल और साउंड पर आधारित पेमेंट का यूज भी कर सकते हैं. 123PAY की सुविधा का फायदा अपने परिवार और दोस्तों को मनी ट्रांसफर करके भी ले सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने मोबाइल बिल्स का भी पेमेंट कर सकते हैं.
ऐसे करें 123PAY का यूज कर बिजली बिल पेमेंट
यूजर्स को इस सुविधा का उपयोग करने के लिए एक UPI पिन बनाना होगा. ये UPI पिन आपके बैंक अकाउंट के साथ बनेगा. फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को UPI पिन बैंक में जाकर बनवाना होगा. इसी UPI पिन के जरिए आप अपना पेमेंट कर सकेंगें.
बिजली का बिल भरने के लिए आपको 080-4516-3666 या 6366 200 200 नंबरों पर कॅाल करना होगा. इसके बाद आपको बिजली के बिल का पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने बिजली बोर्ड को सिलक्ट करना होगा. फिर आपको आपके बिल पर दिया हुए कंज्यूमर या कस्टमर नंबर को डालना होगा. जिससे आपको बिल की बकाया राशि के बारे में पता चल जाएगा. और आखिर में आपको पेमेंट करने के लिए अपनी UPI पिन डालनी होगी. जिसके बाद ट्रांजेक्शन कंप्लीट हो जाएगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हेल्पलाइन की लें मदद
आरबीआई ने बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत करी है. इस हेल्पलाइन को नेशनल पेमेंट्स कॅार्परेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है. जिसका नाम डिजिसाथी दिया गया है. डिजिसाथी डॉट कॉम के जरिए फीचर फोन के यूजर्स किसी भी तरह की परेशानी होने पर इसकी मदद ले सकते हैं. साथ ही फोन नंबर 14431 और 1800 891 3333 के जरिए भी अपनी परेशानी के लिए फोन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें