Twitter को Facebook से लिंक करना कितना जानते हैं आप, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Twitter with Facebook: अगर आप ट्विटर को फेसबुक से लिंक कराते हैं तो आपके Tweets और retweets ऑटोमेटिकली आपकी Facebook वॉल पर पोस्ट हो जाएंगे. यानी आप एक साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर एक ही कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं.
अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social networking sites) यूज करते हैं तो जाहिर है आपका फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) या दूसरे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विटर और फेसबुक को एक साथ आपस में कैसे यूज करते हैं? यानी अगर आप ट्विटर को फेसबुक से लिंक कराते हैं तो आपके Tweets और retweets ऑटोमेटिकली आपकी Facebook वॉल पर पोस्ट हो जाएंगे. यानी आप एक साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर एक ही कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं.
ऐसे करें Twitter अकाउंट को Facebook से लिंक
- इसके लिए सबसे पहले उस Twitter अकाउंट में लॉगिन करें जिसे आप अपनी Facebook प्रोफ़ाइल से लिंक करना चाहते हैं.
- अब इसके बाद अपने सेटिंग्स मेनू के ऐप्स टैब पर जाएं.
- अब आपको Facebook से कनेक्ट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
- यहां ध्यान दें कि अगर आपने Facebook पर पहले से लॉग इन नहीं किया है तो आपसे अपने Facebook लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने के लिए कहा जाएगा. अपने क्रेडेंशियल्स डालें और Facebook में साइन इन करने के लिए लॉगिन करें पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपको एक संकेत मिलेगा जो आपको बताएगा कि Twitter आपके Facebook खाते से कुछ जानकारी हासिल करेगा. जारी रखने के लिए, आपको "ओके" सलेक्ट करना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- फिर आपसे इसके लिए प्राइवेसी सेटिंग सलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा कि आपकी Facebook वॉल पर पोस्ट किए गए आपके ट्वीट्स और रीट्वीट्स कौन देख सकेगा. यह डिफ़ॉल्ट रूप से फ्रेंड पर सेट होता है.
- प्रोसेस को पूरा करने के लिए "ठीक" पर क्लिक करें.
- इसके बाद अब आपके Tweets और retweets अब आपकी प्रोफ़ाइल Facebook वॉल पर पोस्ट किए जाएंगे और वहां पर आपका यूजर नाम भी डिस्प्ले किया जाएगा. ध्यान दें कि जवाब पोस्ट नहीं किए जाएंगे.