घूमने-फिरने जाने से पहले जांच लें अपने शहर की हवा का हाल, ऐसे करें प्रदूषण स्तर का पता-चेक करें डिटेल्स
AQI इंडेक्स रोज पॉल्यूशन के नए रिकॉर्ड तोड़ता है. यहां तक कि कई स्कूल भी इस प्रदूषण के चलते बंद कर दिए गए हैं.अगर आप घर से बाहर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसी जगहों से बच के रहें जहां प्रदूषण का लेवल हाई है. इसके लिए आप एहतियात के तौर पर पहले ही AQI CHECK भी कर सकते हैं.
ये साल का वो समय है जब दिल्ली और दिल्ली के आस-पास के इलाके धूल और प्रदूषण की गहरी चादर से ढके हैं. AQI इंडेक्स रोज पॉल्यूशन के नए रिकॉर्ड तोड़ता है. यहां तक कि कई स्कूल भी इस प्रदूषण के चलते बंद कर दिए गए हैं. बम-पटाखे फोड़ने, व्हीकल के प्रदूषण ने आस-पास के इलाकों का हाल काफी खराब किया है. ऐसी हालत सिर्फ इस बार ही नहीं हुई है बल्कि दीवाली के आस पास अक्सर ऐसे हालात हर साल देखने के लिए मिलते हैं. इस वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में रह रहे लोगों को खांसी और सांस से जुड़ समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है. आंखों में जलन और स्किन से जुड़े रोग भी देखने में सामने आ रहे हैं. अगर आप घर से बाहर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसी जगहों से बच के रहें जहां प्रदूषण का लेवल हाई है. इसके लिए आप एहतियात के तौर पर पहले ही AQI टेस्ट भी कर सकते हैं.
क्या होता है एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI
किसी शहर या फिर लोकेशन का AQI 0 से 500 के बीच हो सकता है. अगर AQI ज्यादा होता है तो इसका मतलब है कि उस एरिया की हवा प्रदूषित है और ये स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. अगर AQI स्कोर 50 या उससे भी कम हो तो ऐसी जगह स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक मानी जाती है. जिनमें ओजोन, नाइट्रोजन डाइआक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) पार्टिकल और PM 10 पार्टिकल ऐसे 5 पैरामीटर होते हैं जिनके आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तय किया जाता है . . हवा में शामिल इन 5 पाल्यूटैंट (Pollutants) को माप कर ही एयर की क्वालिटी मापी जाती है.
ऐसे चेक करें अपने इलाके की AQI स्कोर
अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास रहते हैं और अपने इलाके की AQI स्कोर पता करने के लिए आप सेट्रल कंट्रोल रूम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऐप https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ की हेल्प से जानकारी ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकॉस्टिंग एंड रिसर्च यानी सफर इंडिया (SAFAR India) वेबसाइट पर जाकर भी अपने लोकेशन की AQI स्कोर चेक सकते हैं. ये वेबसाइट भी आपको एयर क्वालिटी से जुड़ी एक दम सही जानकारी उपलब्ध करवाती है. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस (Ministry of Earth Science) भारत सरकार और पूणे में मौजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटिओरॉलॉजी की तरफ से सफर इंडिया प्लेटफार्म पर एयर क्वॉलिटी स्कोर से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई जाती है.