सोशल मीडिया और रील्स के जमाने में हर कोई दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन ही पंसद करता है. हर मोमेंट को कैप्चर करना और उसे अपने फॉलोअर्स, दोस्तों के साथ शेयर करना एक हैबिट सी बन गई है. हालांकि, कई यूजर टाइम-टू-टाइम ऐसा नहीं कर पाते और सोशल मीडिया की इस रेस में पीछे रह जाते हैं. इसकी वजह होती है उनके फोन का खराब कैमरा! अगर आप भी अपने फोन के कैमरा से परेशान रहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं जो कैमरा में फिर से जान फूंक देगी.

इस्तेमाल करें ये टिप्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके फोन का कैमरा ऐप ज्यादा हैंग रहता है तो सबसे पहले अपने फोन को रिस्टार्ट करें. आमतौर इससे फोन रिफ्रेश हो जाता है और स्पीड में थोड़ा बेहतर असर देखने को मिलता है.

सेटिंग्स में जाकर कैमरा ऐप का कैश (Cache) और डेटा क्लीन करें क्योंकि कई बार कैमरा ऐप क्रेश हो जाता है. आसान शब्दों में कहें तो जब आप फोन का कैमरा यूज करते हैं तो वो बंद हो जाता है और सीधा होम स्क्रीन खुल जाती है. अगर आप ये परेशानी का सामना कर रहे हैं तो कैश और डेटा साफ कर लें.

सॉफ्टवेयर को अप-टू-डेट रखें. फीचर्स और फोन के सही से काम करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट कर लें. इससे आपका कैमरा फास्ट और स्मूद चलेगा.

अपने फोन को सेफ मोड में यूज करें. इससे थर्ड-पार्टी ऐप्स की वजह कोई परेशानी नहीं होगी. थर्ड-पार्टी ऐप आपके फोन के सिस्टम को स्लो कर देते हैं. डिवाइस का सही काम करने के लिए किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को यूज करने से बचें.

यूजर भूल जाते हैं कि फोन एक मशीन है, जिसे चार्ज के साथ-साथ टाइम-टू-टाइम क्लीन करना भी बहुत जरूरी है. अगर बताई गई सारी टिप्स फॉलो करने के बाद भी फोन फास्ट वर्क नहीं कर रहा है तो फैक्टरी रीसेट करें. ऐसा करने से आपके फोन में मौजूद सारा डेटा डिलीट हो जाता है. ध्यान रखें कि रीसेट करने से पहले आप डेटा को बैकअप कर लें. फैक्टरी रीसेट करने से फोन एक नया हो जाएगा और कुछ हद तक डिवाइस तेज चलेगा.

कैमरा की फुल पावर मिलेगी, करें ये काम

  • कैमरा यूज करने से पहले लेंस को साफ कपड़े से क्लीन करें. गंदे लैंस से आपकी पिक्चर ब्लर हो सकती है.
  • कैमरा ऐप खोलें. सेटिंग्स में जाकर अपने हिसाब से फीचर्स एडजस्ट करें.
  • फोन में कैप्चर होने वाली मीडिया को हाई रेजोल्यूशन में सेव करें. इससे आपकी फोटो ज्यादा क्लियर होगी.
  • शानदार फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो अपने सबजेक्ट को लाइट की तरफ रखें. इससे फोटो में कलर बेहद सुंदर आएंगे.
  • आजकल फोन में कई सारे फीचर्स आते हैं, जैसे Night Mode, Pro Mode, Food और Pro Video. अच्छी फोटो खींचने के लिए सारे फीचर्स को अच्छे से समझें