अक्सर लैपटॉप, कंप्यूटर लेने से पहले हम काफी कंफ्यूज होते हैं. लैपटॉप से जुड़े कई सवाल हमारे मन में होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कंप्यूटर लेने से पहले आपको उसके जरूरी पार्ट्स की जानकारी हो. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Graphic Card

ग्राफिक कार्ड एक हार्डवेयर है जो कि कंप्यूटर की वीडियो मैमोरी को बढ़ाता है. ये कंप्यूटर की डिसप्ले क्वालिटी को हाई डेफिनिशन बनाता है. ये आपके कंप्युटर को जटिल काम के लिए तैयार करता है. कंप्यूटर में जो इमेज आपको दिखती है उसकी क्वालिटी ग्राफिक कार्ड पर ही निर्भर करता है. बढ़िया गेमिंग लैपटॉप, महंगे ग्राफिक कार्ड का उपयोग करते हैं.

जैसे कि Acer predator –Nvidia GTX 1050 4GB Graphics Card, Alienware 17-Nvidia Geforce GTX 1070 8GB Graphics Card.

 

Ram

RAM यानि की Random Access Memory एक टेम्पररी स्टोरेज होता है. इस मैमोरी के द्वारा ही डाटा रिसीव और रीड करने का काम करता है. RAM स्पेस ज्यादा होने से कंप्युटर का डाटा जल्दी रीड होता है. इसलिए एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर जल्दी ओपन होते हैं. आपका cpu अगर हर सॉफ्टवेयर ओपन करने के लिए हार्ड ड्राइव पर निर्भर रहेगा तो कंप्युटर की स्पीड स्लो हो जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

CPU

central processing unit एक हार्डवेयर यूनिट है जिसके द्वारा आपका कंप्युटर सभी इंस्टाल प्रोग्राम के साथ कनेक्शन बनाता है. जितना अपग्रेड और लेटेस्ट आपका प्रोसेसर होगा उतना ही फास्ट आपका कंप्युटर परफॉर्म करेगा. कुछ लेटेस्ट प्रोसेसर हैं, i9, AMD Ryzen5 2600, Intel Core i9-7920X, AMD Ryzen 5 3600 6-Core