क्या आप जानते हैं आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर? नहीं.. तो ऐसे करें पता-फॉलो करें स्टेप्स
आधार कार्ड एक बेहद सेंसिटिव डॉक्यूमेंट है. इसकी जरूरत आपको हर छोटे बड़े काम में होती है. ऐसे में इसका गलत यूज होने के चांस भी बढ़ जाते हैं.
आधार कार्ड (Aadhaar card) सभी भारतीयों के लिए एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. घर में wifi कनेक्शन लगवाने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक हर जगह आधार कार्ड का यूज किया जाता है. ऐसे में आप अपना आधार कार्ड कई प्लेटफॉर्म्स पर यूज करते हैं. आपके कार्ड का एक्सेस जाने- अनजाने में कई लोगों को मिलता है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि कोई आपके आधार कार्ड का गलत यूज (Aadhaar card misuse) कर रहा हो. या फिर आपके आधार कार्ड पर किसी अन्य व्यक्ति ने सिम कार्ड ले रखा हो. इसी तरह के मामलों से बचने के लिए और ताकि यूजर पता लगा सके कि उनके कार्ड का यूज किसी और यूजर अपने मोबाइल नंबर के लिए तो नहीं कर रहे सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया. इस पोर्टल की मदद से आप ये चेक कर पाएंगे कि आपके आधार कार्ड पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं. ये पोर्टल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ( TAFCOP) द्वारा लॉन्च किया गया है. साल 2018 में डिपार्टमेंट ने प्रति व्यक्ति सिम कार्ड रखने के नंबर में इजाफा किया था. जिसमें 9 सिम जनरल यूज और 9 M2M कम्युनिकेशन के लिए रखी जा सकती हैं.
ऐसे करें चेक-
1. सबसे पहले TAFCOP की ऑफिशियल वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करें.
2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP रिक्वेस्ट करें.
3. इसके बाद आपको OTP पैनल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
4. इसके बाद रिसीव हुई otp को दर्ज कर उसे वैलिडेट कर दें.
5. इतना करते ही आपके सामने आपका आधार कार्ड पर इश्यू हुए सिम कार्ड नंबर्स की लिस्ट सामने आ जाएगी.
अननोन नंबर ऐसे करें रिमूव-
अगर आपको इस लिस्ट में कोई भी अनजान नंबर दिखाई देता है जिसे आप नहीं पहचानते हैं. तो इसे आप रिमूव भी कर सकते हैं. और इसे रिपोर्ट भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको बाएं चेक बॉक्स पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर से कॉल कर संपर्क भी करना होगा. इसके बाद आप उस नंबर को रिपोर्ट कर पाएंगे जो रजिस्टर किया गया है . आधार कार्ड का यूज बढ़ने के बाद से ही आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड सामने आते रहे हैं. ऐसा न हो इसके लिए सरकार समय-समय पर जरूरी कदम उठाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें