अगर आप जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFibre) कनेक्‍शन लेने का इंतजार कर रहे हैं तो आपकी यह मुराद जल्‍द पूरी होगी. रिलायंस जियो की तरफ से हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रपटों में दावा है कि मुकेश अंबानी के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी जियो की वेबसाइट पर कुछ FAQ दिए गए हैं, जिनमें जियो गीगाफाइबर कनेक्‍शन लेने की विधि बताई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या सूचना दी गई है वेबसाइट पर

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मुंबई और दिल्‍ली में कई सोसाइटी में यह सेवा उपलब्‍ध है. लेकिन अभी यह टेस्टिंग फेज में है. जियो के प्रतिनिधि इलाकों में घूम-घूम कर ग्राहकों से इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं. आप उनसे मिलकर नए कनेक्‍शन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. क्‍योंकि अभी वे ही कनेक्‍शन पाने का जरिया हैं. कंपनी इस सेवा को जल्‍द शुरू करेगी.

क्‍या लगेगा शुल्‍क

शुरुआत में इस सेवा के लिए आपको 4500 रुपए देने होंगे, जो रिफंडेबल है. इसे आप Paytm, Jio Money, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी पे कर सकते हैं.

क्‍या लगेंगे दस्‍तावेज

> घर के पते से संबंधित दस्‍तावेज

> पासपोर्ट साइज फोटो

> पेमेंट करने के बाद आपको टेक्‍ट SMS आएगा, जिसमें नए कनेक्‍शन के बारे में सूचना होगी.

> कुछ दिन बाद आपको हार्डवेयर इंस्‍टालेशन की जानकारी मिलेगी.

> इसके जरिए आप गीगाहब होम गेटवे के साथ कनेक्‍शन सेट कर पाएंगे.

> आपकी सेवा कुछ घंटों में चालू हो जाएगी.

> नए कनेक्‍शन के लिए आप कंपनी की वेबसाइट Jio.com या MyJio app के जरिए भी अप्‍लाई कर सकते हैं.