Airtel लाया धांसू रिचार्ज प्लान! अब फ्री में चलाएं Netflix, Wynk से लेकर ये ऐप्स- चेक करें बाकि ऑफर्स
How can I get Netflix: Netflix ने जबसे Password Sharing के लिए नया रूल निकाला है, तभी से यूजर्स आपस में ऐप का पासवर्ड शेयर नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन एयरटेल के पास इसका एक जुगाड़ है.
How can I get Netflix: Airtel यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए-नए प्लांस लाता रहता है. एयरटेल के पास यूजर्स के लिए एक धांसू रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) है, जो खासतौर पर एंटरटेनमेंट के लिए है. अगर आप Netflix, Wynk जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं और चाहते हैं कि इसके लिए आपको अलग से Subscription न लेना पड़े तो Airtel के पास बढ़िया प्लान है. ये प्लान 84 दिनों वाला है, जिसके लिए आपको देने होंगे 1,499 रुपये. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में, जो फ्री में नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन देता है.
Netflix ने जबसे Password Sharing के लिए नया रूल निकाला है, तभी से यूजर्स आपस में ऐप का पासवर्ड शेयर नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन एयरटेल के पास इसका एक जुगाड़ है. भारतीय एयरटेल के 1,499 रुपये वाले Prepaid प्लान में कई फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं.
क्या है प्लान और फायदे?
- ₹1,499 रुपये का प्रीपेड प्लान
- रोजाना मिलेगा 3GB Data
- Unlimited calls से लेकर 100SMS फ्री
- 84 दिनों की मिलेगा वेलिडिटी
- Netflix का बेसिक Subscription Plan
- Unlimited 5G Data
- Apollo 24*7 Circle मेंबरशिप
- Wynk Music
- Hello Tunes
Airtel के इस प्लान के साथ आप रोजोना फिल्में, सीरीज, स्टोरीज और बड़े-बड़े कनेक्शन फ्री में देख सकते हैं. साथ ही आपको इस प्लान के साथ 5G वाले एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, जिसके साथ आपकी मिलती है फास्ट इंटरनेट स्पीड (Fast Internet Speed Plan).
कैसे क्लेम करें Netflix Subscription
- सबसे पहले ओपन करें Airtel Thanks App.
- डिस्कवर थैंक्स बेनिफिट्स सेक्शन में जाएं.
- Netflix के ऑफर्स नजर आएंगे. वहां क्लेम के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े.
- Activation Process को कन्फर्म करें, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर नेटफ्लिक्स का सब्सिक्रिप्शन जुड़ जाएगा.