नए साल में लैपटॉल लॉन्च करेगी Honor, भारतीय बाजार में कई कंपनियों देगी कड़ी टक्कर
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor नए साल में अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही हैं. कंपनी ने बताया कि वह साल 2020 में लैपटॉप के साथ भारतीय कंप्यूटर मार्केट में उतरेगी. कंपनी नए साल की पहली तिमाही में दो विंडोज लैपटॉप लॉन्च करेगी.
2020 में लैपटॉप के साथ भारतीय कंप्यूटर मार्केट में उतरेगी कंपनीा. (Source: BGR)
2020 में लैपटॉप के साथ भारतीय कंप्यूटर मार्केट में उतरेगी कंपनीा. (Source: BGR)
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor नए साल में अपने ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रही हैं. कंपनी ने बताया कि वह साल 2020 में लैपटॉप के साथ भारतीय कंप्यूटर मार्केट में उतरेगी. कंपनी नए साल की पहली तिमाही में दो विंडोज लैपटॉप लॉन्च करेगी. कंपनी लैपटॉप लॉन्च करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही है. वह कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिये लाइसेंस देगी.
2020 में होगें लॉन्च
कंपनी ने अभी तक तारीख की कोई घोषणा नहीं की है. फिलहाल कंपनी साल 2020 की पहली तिमाही तक लैपटॉप लॉन्च करने का प्लान बना रही है. इस लैपटॉप का नाम Honor Magic book होगा. इसके अलावा इस लैपटॉप में अमरीकी कंपनियां Intel और AMD के चिपसेट होंगे. बता दें कि कंपनी लैपटॉप लॉन्च करके, DELL, HP, Lenovo जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
भारत में बढ़ाएगी पोर्टफोलियो
Honor के ओवरसीज मार्केटिंग एंड सेल्स प्रेसिडेंट James Zou ने बताया कि कंपनी 2020 में भारतीय बाजार में दो लैपटॉप लॉन्च करेगी. Zou ने कहा कि कंपनी 2020 में भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. इस समय कंपनी भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है.
TRENDING NOW
टीवी भी लॉन्च करेगी कंपनी
आपको बता दें कि कंप्यूटर के अलावा कंपनी टेलीविजन को भी लॉन्च कर सकती है. यह टेलिविजन कंपनी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम Harmony OS पर काम करेगा. इसके अलावा स्मार्टवॉच और नये स्मार्टफोन जिसकी शुरुआत Honor 9X से होगी जो 512 गिगाबाइट की स्टोरेज कैपेसिटी देगा.
कंपनी ने डेवलप किया अपना ऑपरेटिंग सिस्टम
Honor अपने नए स्मार्टफोन्स के लिये गूगल मोबाइल सर्विसेज (GMS) का इस्तेमाल नहीं कर पाई है. GMS बैन होने के कारण कंपनी ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
GMS हुआ कैंसिल
पीटीआई की खबर के मुताबिक Honor 9X GMS के साथ बाजार में आएगा. Zou ने इस बारे में जानकारी दी है. Zou ने कहा कि कंपनी के लिये मौजूदा स्थिति मुश्किल है लेकिन इसने कंपनी के लिये नए अवसर भी खोल दिए हैं. फिलहाल कंपनी 2020 में नई पार्टनरशिप की ओर भी धायन देगी. गूगल की ओर से GMS कैसिंल हो जाने के कारण कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. GMS के कारण कंपनी के मोबाइल पर गूगल अपडेट नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण कंपनी ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप किया है.
11:58 AM IST