हांगकांग की कंपनी टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile) ने अपने नए स्मार्टफोन 'स्पार्क 4' को भारत में लॉन्च किया है. 3 जीबी प्लस 32 जीबी मॉडल वाले डिवाइस की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं 4 जीबी प्लस 64 जीबी मॉडल की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 जीबी रैम वेरिएंट वेकेशन ब्लू और रॉयल पर्पल कलर के साथ आता है. जबकि 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट बे ब्लू और मैजेस्टिक पर्पल कलर के साथ आता है. भारत में स्मार्टफोन खरीदारी के लिए पहले से ही 35 हजार ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.

ट्रांसेशन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने एक बयान में कहा, "अपनी स्पार्क सीरीज के साथ हम भारत में 5 हजार से 10 हजार रुपये तक की कीमत वाले स्मार्टफोन बजार में पैठ जमाने का प्रयास कर रहे हैं. यहां ग्राहक कम कीमत के चलते अलग-अलग फोन लेकर प्रयोग करने में विश्वास रखते हैं. हमें उम्मीद है कि ग्राहकों से नए रेंज के फोनों को भी अच्छा रिस्पांस मिलेगा."

डिवाइस में 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी परसेंटेज और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 720 गुणा 1600 के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है. इसके साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है.

स्मार्टफोन में 13 एमपी एआई प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 एमपी सेकेंड्री कैमरा भी दिया गया है और इसके अलावा इसमें थर्ड लो-लाइट कैमरा सेंसर भी है.

डिवाइस में फ्लैश के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 एमपी का कैमरा दिया गया है. इसमें एंड्राइड 9.0 पाई और 4000 एमएएच की बैटरी फीचर दी गई है.