HMD 105 Review: फीचर फोन भले ही कितने भी पुराने क्यों न हो जाएं...रौनक उनकी हमेशा बरकरार रहती है और मुझे लगता है टेक्नोलॉजी की इस रेस में आगे भी दिखेगी. Nokia (HMD Global) ने हाल ही में HMD 105 फोन मार्केट में उतारा है. ये एक फीचर फोन भले ही है, लेकिन पूरी स्मार्टफोन वाली फील देता है. कंपनी ने फोन को एक साधारण सी डिजाइन के साथ उतारा है. इसमें UPI Payment जैसे कई जरूरी फीचर्स भी जोड़े हैं. आइए जानते हैं डीटेल्स रिव्यू में 999 रुपये वाले फीचर फोन की डिस्प्ले, डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और खासियत के बारे में.

HMD 105 का कैसा है डिस्प्ले? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HMD 105 में है 1.77 इंच की QQVGA कलर डिस्प्ले, जो कि मेरे हिसाब से फिट बैठती है एक फीचर फोन में. स्क्रीन रेजोल्यूशन भी एकदम परफेक्ट है, आप उसे अपने हिसाब सेट कर सकते हो. फोन में आप कॉलिंग, मैसेजिंग, मैन्यू से लेकर कई बेसिक टास्क कर सकते हैं. इसके कलर्स काफी अच्छे हैं. आइकंस भी शार्प हैं. लेकिन एक जगह इसकी डिस्प्ले मार खा सकती है वो है सनलाइट में. डायरेक्ट सनलाइट में आपको टेक्स्ट या मैन्यू रीड करने में दिक्कत हो सकती है, उसके लिए आपको इसकी Brightness फुल करके रखनी होगी.

HMD 105 का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

HMD 105 (2024) काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट फोन है, जिसकी हाइट 115.5mm है, Width 49.5mm और Depth 14mm है. (HMD 105 Design and Build Quality) वजन की बात करें तो ये काफी हल्का फोन है, कभी-कबार तो लगता ही मानों पॉकेट में फोन है ही नहीं...इसका वजन 77.5 ग्राम है.

इसे आपको तीन कलर में खरीदने का मौका मिलता है-  Blue, Purple, और Black. इसका बैक कवर पॉलीकार्बोनेट से बना है, जिसमें नैनो टेक्सचर फिनिश दिया गया है. इसकी वजह से इसकी ग्रिप भी काफी अच्छी बन पाती है. फोन में IP52 रेटिंग है जो डस्ट और लाइट स्प्लैश से बचाता है. इसके Keypad भी काफी स्मूद, Spaced और सॉफ्ट हैं. साथ ही इसमें टॉर्च के लिए डुअल फ्लैश भी है, जो कि ऑन होती है ऊपर वाले जॉयस्टिक बटन को डबल टैप करने से. 

HMD 105 (2024) की कनेक्टिविटी? 

बॉटम में माइक्रो USB है, जो कि चार्जिंग का पोर्ट है उससे डेटा भी ट्रांसफर कर सकते हैं, फिर एक 3.5mm का हैडफोन जैक है. इसका जब आप बैक कवर रिमूव करेंगे तो आपको 1,000mAh की बैटरी दिखेगी. वहीं पर आप दो मिनी SIM कार्ड्स और माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं. इससे आपके फोन की 32GB तक की स्टोरेज बढ़ जाएगी, ताकी आप Music, Photos, और अपनी बाकी Files को स्टोर कर सको.

HMD 105 (2024) का सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस

HMD 105 RTOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसमें UPI Payments जैसी सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मुझे स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ी. इसमें बेसिक टास्क काफी स्मूदली पूरे होते हैं, साथ ही डुअल सिम होने की वजह से यूजर्स को दो फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा, इसमें एंटरटेनमेंट के लिए बिल्ट-इन MP3 प्लेयर और FM Radio है. कॉल क्वालिटी भी काफी क्लीयर है. 

बैटरी लाइफ भी कर देगा दिल खुश

HMD 105 (2024) में मिलती है 1,000mAh की रिमूवेबल बैटरी है. परफॉर्मेंस के मामले में भी ठीक है, आपको ये फोन 10 से 12 दिन बाद चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी. हालांकि कंपनी स्टैंड बाय पर 18 दिनों की बैटरी लाइफ क्लेम करती है और टॉक टाइम में 14.4 घंटे की, लेकिन ये उतना खास परफॉर्म नहीं कर पाएगा.

मेरा फैसला

HMD 105 (2024) एक फीचर फोन है, जो कि काफी Simple और Reliable है. ये डिवाइस उन लोगों के लिए बढ़िया है, जिन्हें हार्डकोर टेक्नोलॉजी से जुड़े टास्क न करने हों. क्योंकि ये फोन आप कॉलिंग, म्यूजिक, पेमेंट सर्विस के लिए यूज कर सकते हैं. कॉम्पैक्ट डिजाइन है, तगड़ी बिल्ड क्वालिटी है, लॉन्ग बैटरी लाइफ है और बिल्ट-इन UPI सर्विस है, तो  999 रुपये का ये डिवाइस आप बिना सोचे समझें खरीद सकते हैं.