सोशल मीडिया (Social Media) की एक अलग ही दुनिया बनकर तैयार हो गई है. व्हाट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपने विचार, तस्वीरें और अपनी बात साझा करते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट्स तो बना लेते हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे ही यूजर्स को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Twitter ने कहा है कि वह ट्विटर अकाउंट इस्तेमाल न करने वाले लोगों के अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है. ट्विटर ने कहा कि जिन यूजर्स ने पिछले छह महीनों से अपने अकाउंट लॉगइन नहीं किए हैं, उनके ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा.

इस कदम के पीछे ट्विटर ने बताया कि वह ऐसा इसलिए करने जा रहा है ताकि उसके यूजरनेम फ्री हो जाएं और उन्हें अन्य कोई यूजर और इस्तेमाल कर सके. 

डिलीट करने से पहले भेजेगा एक सूचना

ट्विटर ने कहा कि वह उन बंद पड़े अकाउंट की जानकारी जुटा रहा है और जल्द ही ऐसे यूजर्स को एक ईमेल के जरिए सूचना भेजी जाएगी. ऐसे यूजर्स को अपने अकाउंट्स एक्टिव बनाए रखने के लिए ट्विटर उन्हें एक मौका जरूर देगा. इस ईमेल में कहा जाएगा कि 11 दिसंबर से पहले अपने अकाउंट को एक बार इस्तेमाल जरूर कर लें और आगे भी उसे एक्टिव बनाए रखें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट डिलीटन नहीं होगा. 

ट्विटर ने बताया कि पब्लिक कनेवर्सेशन को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए इस तरह के कदम उठाने जा रहे हैं.

देखें Zee Business LIVE TV

बंद हो Retweet का ऑप्शन

लंबे समय से यूज में नहीं आ रहे अकाउंट्स को बंद करने के साथ ट्विटर एक और बड़ा फैसला लेने जा रहा है. ट्विटर अब रिट्विट के ऑप्शन को बंद कर सकता है. ट्विटर ने कहा कि वह यूजर को यह विकल्प दे सकता है कि उसका ट्वीट रिट्वीट हो सकता है या नहीं. इससे एक यूजर, दूसरे यूजर समहति के बिना उसका ट्वीट रिट्वीट नहीं कर पाएगा.