देश-दुनिया में SPAM कॉल से काफी लोग परेशान हो गए हैं. किसकी कॉल है, क्यों आई है, कहीं SPAM तो नहीं...ये सोचकर अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. वहीं Truecaller भी काफी हद तक कॉन्टैक्ट्स को पहचानने में मदद करता है. लेकिन ट्रू-कॉलर केवल एंड्रॉयड पर चलता है. iOS यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. Truecaller का इस्तेमाल देश-दुनिया के अधिकत लोग करते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है. वहीं बार-बार कॉल के कटने के बाद वाले Pop-Ups भी काफी परेशान करते हैं. लेकिन अब ये SPAM, अलग से ट्रू-कॉलर को डाउनलोड करने की समस्या नहीं दिखेगी. Truecaller का पत्ता साफ करने के लिए सरकार इन-बिल्ट ट्रू-कॉलर लाने की प्लानिंग कर रही है. इसके बाद यूजर्स के पास आने वाली हर कॉल के कॉलर का असली नाम डिस्प्ले पर नजर आएगा. बता दें, इससे मोबाइल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है.

CNAP से अनचाहे कॉल पर लगाम लगाने की तैयारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Modi सरकार 3.0 में मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत मिल सकती है. टेलीकॉम कंपनियों को CNAP ट्रॉयल शुरू करने के निर्देश दिए है. इसके बाद जब CNAP शुरू होगा तो कॉल करने वाला का नाम Display पर दिखाई देगा. दरअसल जब भी किसी के पास Unknown नंबर से कॉल आती है, तो मन में सवाल आता है कि 'कौन कॉल कर रहा है', 'कौन है ये'. क्या ये जरूरी कॉल है? क्या Spam तो नहीं...ये सारा कंफ्यूजन अब दूर होने वाला है. TRAI ने 23 फरवरी को DOT को सिफारिशें दी थी, जो DOT ने मंजूर कर ली थी. इसके बाद ही TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को CNAP ट्रॉयल शुरू करने के निर्देश दिए है. 

क्या है CNAP?

CNAP यानी कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (Calling Name Presentation). इसकी मदद से अब हर स्मार्टफोन यूजर को स्पैम कॉल (Spam Call) से छुटकारा मिल सकेगा. बार-बार आ रही Unknown Calls का पता यूजर्स को पहले ही लग जाएगा. बता दें, नई सरकार बनने के 100 दिन से अंदर सरकार ये सुविधा लोगों को देना चाहती है. यानी नई सरकार के साथ लोगों के पास ये ताकत होगी, जान सकेंगे कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है. 

अनचाही कॉल से छुटकारा दिलाने का प्लान!

बात करें कि कैसे Unknown Numbers की पहचान होगी तो बता दें, इसके लिए एक प्रोसेस होगा. Artificial Intelligence की मदद से लोग जान सकेंगे कि कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम क्या है. मान लीजिए आपके ही किसी फ्रैंड ने आपको कॉल किया है, जिसका नंबर आपके फोन में सेव है, फिर भी कॉल करते वक्त उस व्यक्ति का वो नाम डिस्प्ले होगा, जो उसने सिम लेते वक्त दिया होगा. यानी पता लग जाएगा कि कौन है वो व्यक्ति, क्या आपको उसकी कॉल रिसीव करनी है या नहीं. 

कॉल उठानी है या नहीं इसका फैसला होगा आसान

साथ ही कई ऐसी कॉल्स आती हैं, जैसे की बैंक, कंपनियां तो ऐसी सर्विस कॉल्स के लिए भी सरकार ने व्यवस्था रखी है. ऐसे तमाम नंबर्स के GST Numbers पर जो नाम होगा, उनके नाम कॉल आने पर डिस्प्ले होंगे. ऐसे में उस नंबर की पहचान आसान हो सकेगी. इसके बाद आप फैसला ले सकते हैं कॉल उठाने और काटने का. इन दोनों सुविधाओं से सरकार फर्जी कॉल्स और फर्जीवाड़े से लोगों को निजात दिला पाएगी. अब ऑपचारिक रूप से DOT ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर को चिट्ठियां भेज दी हैं. ऐसे में सरकार, टेलीकॉम कंपनियों के पास SPAM Calls पर लगाम लगाने का पूरा राइट होगा.