Gmail यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना डाउनलोड किए भेजे जा सकेंगे अटैचमेंट, जल्द आने वाला है नया फीचर
Google अपनी ई-मेल सर्विस G-mail में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा. इस फीचर की मदद से आप डाउनलोड किए बिना ही अपने अटैचमेंट को भेज सकते हैं. जल्द ही ये नया फीचर आपके ई-मेल में जुड़ जाएगा.
गूगल ई-मेल में नया फीचर जोड़ने जा रही है. (Image Source: Reuters)
![Gmail यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना डाउनलोड किए भेजे जा सकेंगे अटैचमेंट, जल्द आने वाला है नया फीचर](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2019/12/16/20688-gmail-reuters.jpg)
गूगल ई-मेल में नया फीचर जोड़ने जा रही है. (Image Source: Reuters)
Google अपनी ई-मेल सर्विस G-mail में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा. इस फीचर की मदद से आप डाउनलोड किए बिना ही अपने अटैचमेंट को भेज सकते हैं. जल्द ही ये नया फीचर आपके ई-मेल में जुड़ जाएगा. गूगल कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी है.
ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
गूगल ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट से जानकारी दी है कि हमने आपसे सुना है कि कई स्थितियों में यूजर्स ई-मेल में मिले अटैच फाइल को डाउनलोड करने और फिर उसे अलग-अलग मेल से फॉरवर्ड करने में काफी परेशानी होती है. अब कंपनी के नए फीचर में यूजर्स को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
बिना डाउनलोड किए कर सकेंगे फॉरवर्ड
बीजीआर की खबर के मुताबिक, इस नए फीचर के आने के बाद आपको कोई भी मेल फॉरवर्ड करने से पहले उसको डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा.
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
पहले करना पड़ता है डाउनलोड
इस समय यूजर को अटैचमेंट को पहले डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके जोड़ना पड़ता है. उसके बाद ही इस अटैचमेंट को आगे फॉरवर्ड किया जा सकता है. नया फीचर आने के बाद आप बिना डाउनलोड करे ही मेल को फॉरवर्ड कर सकेंगे.
थ्री-डॉट मेनू से कर पाएंगे फॉरवर्ड
बता दें कि जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी तो थ्री-डॉट मेनू में एक नया ‘फॉरवर्ड एज अटैचमेंट’ विकल्प दिखाई देगा. इस नए थ्री-डॉट मेनू की मदद से आप अपने मेल को सीधे ही फॉरवर्ड कर पाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगले महीने शुरू होगी सुविधा
यूजर किसी नए ईमेल को भेजते समय या तो अटैच बटन का उपयोग कर सकते हैं या एक-साथ कई ईमेल का चयन कर सकते हैं और तीन-डॉट मेनू में ‘फॉरवर्ड एज अटैचमेंट’ का विकल्प खोज सकते हैं. यह सुविधा अगले महीने शुरू होने की संभावना है.
04:51 PM IST