Google Find My Device Update: फोन एक ऐसी चीज है जिसके बिना हम रह नहीं पाते हैं और ऐसे में अगर ये खो जाए तो काफी परेशानी होती है. पर अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल ऐप के फाइन्ड माय डिवाइस फीचर से यूजर्स अब आसानी से खोये हुए डिवाइस को ढूंढ सकते है. गूगल ने इस फीचर को नए लोगो के साथ अपडेट किया है, चलिए हम आपको बताते हैं इस कमाल के फीचर के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है Google Find My Device 

गूगल का ये एक ऐसा फीचर है जिसमें फोन गुम हो जाने पर ये डिवाइस का रिमोट एक्सेस देता है. यानी अगर आपका फोम चोरी या खो जाता है तो आपके पास उसे लॉक और डाटा डिलीट करने का एक्सेस होगा. बता दें कि इस फीचर को गूगल ऐप के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. 

गूगल ने फीचर को किया अपडेट 

फाइंड माय डिवाइस को कंपनी ने 2.5 version से 3.0 version में अपग्रेड कर दिया है. अपडेट के बाद इसमें कई चेंज देखने को मिले हैं सबसे बड़ा बदलाव हुआ है इसके लोगो (Logo) में. बता दें कि साल 2023 में फाइंड माई डिवाइस का नया वर्जन 3.0 टूल लाया गया था. ऐसे में गूगल मैप्स पिन लोगो की जगह एक मॉर्डन लोगो आया है, खास बात ये है कि  इसमें गूगल के चार रंग यूज किए गए हैं. 

यहां देखने को मिलेगा नया लोगो

इस फीचर के नए अपडेट को Google Play Services  के एंड्रॉइड बीटा  रिलीज में देख सकते हैं  अभी इसे सिर्फ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल कराया जाएगा. इस फीचर की खास बात है कि डिवाइस खो जाने पर आप ब्लूटूथ ट्रैकिंग के जरिए डिवाइस को ढूंढ़ सकते हैं. 

फीचर को ऐसे करें यूज 

Find My Device को यूज करने के लिए इसे सबसे पहले Google Play Store से डाउनलोड करें  इसके बाद जीमेल अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें और साथ ही लोकेशन, इंटरनेट, कॉल लॉग का ऐक्सेस दें.  

फीचर से ये होंगे फायदे

इससे आपकी डिवाइस सिक्योर हो जाएगी यानी कोई बाहरी व्यक्ति आपके फोन को एक्सेस नहीं कर पाएगा इतना ही नहीं बल्कि मैसेज के साथ आप अपना फोन नंबर भी उस मोबाइल डिस्प्ले पर लगा सकते हैं जिससे अगर आप डिवाइस पर कॉल लगाते हैं तो स्क्रीन पर केवल कॉलिंग बटन दिखेगा जिसे प्रेस करते ही आपके द्वारा मैसेज किए गए नंबर पर कॉल लग जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें