Work from Home करने वालों के लिए Google सबसे अच्‍छा अपडेट लाया है. अब Google Meet पर एकसाथ 16 लोग वीडियो कॉल करते दिखाई देंगे. Google के वाइस प्रेसिडेंट जेवियर सोल्टेरो ने बताया कि गूगल की वीडियो मीटिंग सर्विस Google Meet पर अब 16 पार्टिसिपेंट्स एकसाथ ग्रिड में देखे जा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक Google ने Zoom पर Video कॉन्‍फ्रेंसिंग का सख्‍त विरोध किया है. कंपनी ने बीते दिनों अपने कर्मचारियों को ई-मेल भेजा था. इसके मुताबिक जो लोग Zoom ऐप का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. वह इसे तत्‍काल डिलीट करें. 

Google की सिक्योरिटी टीम ने बताया था कि Zoom ऐप कंपनी के सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरी है. इससे हमारे महत्वपूर्ण डाटा को खतरा है, लेकिन कर्मचारी अपने दोस्तों या फिर परिवार के अन्य लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Google ने इसके साथ ही अपने समाचार प्रकाशकों (न्यूज पब्लिशर्स) की मदद करने का फैसला लिया है. गूगल ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने समाचार भागीदारों (न्यूज पार्टनर्स) से पांच महीनों तक विज्ञापन सेवा शुल्क नहीं लेगी. गूगल के इस फैसले का लाभ दुनियाभर के समाचार प्रकाशकों को मिलेगा. दरअसल दुनियाभर के कई समाचार प्रकाशक अपने डिजिटल व्यापार पर विज्ञापन के लिए गूगल ऐड मैनेजर की सहायता लेते हैं. इसलिए इस संकट की घड़ी में गूगल ने उन्हें राहत देने का फैसला लिया है.

ग्लोबल पार्टनरशिप न्यूज के निदेशक जेशन वॉशिंग ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से संपूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. ऐसे में गूगल न्यूज ने वित्तीय मदद देने की पहल शुरू की है. इस पहल के तहत पूरी दुनिया में वास्तविक पत्रकारिता करने वाले समाचार संस्थानों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

Zee Business Live TV

वॉशिंग ने कहा कि हमारे सभी न्यूज पार्टनर्स को आने वाले दिनों में इस वित्तीय पहल की पूरी जानकारी दी जाएगी.

दरअसल, समाचार कवरेज के साथ आने वाले विज्ञापन ब्रेकिंग न्यूज लिखने वाले पत्रकारों को फंड करने में मदद करते हैं, ताकि वे अपनी वेबसाइट या ऐप्स को लगातार अपडेट करते रहें. गूगल पूरी दुनिया में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर न्यूज सर्विस उपलब्ध कराता है. इसके लिए वह स्थानीय न्यूज पब्लिशर्स की मदद लेता है.

इसके अलावा गूगल ने दुनियाभर के छोटे, मध्यम और स्थानीय न्यूज पब्लिशर्स को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए जर्नलिज्म एमरजेंसी रिलीफ फंड की घोषणा की है. यह फंडिंग कोरोना संकट के समय उन सभी न्यूज संस्थानों के लिए उपलब्ध है, जो स्थानीय स्तर पर वास्तविक समाचार लिखते हैं.