Google ने अपने मैसेजिंग ऐप से हटाया ये खास फीचर, एंड्रॉयड-iOS पर नहीं करेगा काम
Google अपने सबसे अच्छे और सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप प्लेटफ़ॉर्म हैंगआउट्स (Hangouts)से एक जरूरी फीचर हटा रहा है. गूगल हैंगआउट (Google Hangout)यूजर्स अब एक दूसरे के साथ अपने लोकेशन शेयर नहीं कर पाएगें.
Google अपने सबसे अच्छे और सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप प्लेटफ़ॉर्म हैंगआउट्स (Hangouts)से एक जरूरी फीचर हटा रहा है. गूगल हैंगआउट (Google Hangout)यूजर्स अब एक दूसरे के साथ अपने लोकेशन शेयर नहीं कर पाएगें. कंपनी ने बताया है कि हैंगआउट्स में ये फीचर काफी बेसिक है. साथ ही गूगल मैप की तरह रियल टाइम ट्रैकिंग लोकेशन देने में कामयाब नहीं है.
गूगल हैंगआउट्स
यूज़र्स को ये फीचर टेक्सट फाइल के नीचे, स्टिकर के साइड में मिलता था.
यूज़र्स को इसे सर्च करके और फिर मैप लोकेशन भेजनी होती थी.
एक बार सेंट होने के बाद फुल-स्क्रीन मैप में Nearby प्लेस के साथ यूजर की करेंट लोकेशन दिखने लगती थी.
यूज़र्स इसमें लिस्टिंग के ज़रिए या फिर खुज पूरा पता टाइप कर सकते थें.
इसके बाद हैंगआउट में मैप प्रीव्यू के साथ ‘use this place?’लिखा मिलता था.
सेंट होने के बाद रिसीवर को मोबाइल और वेब पर प्लेस मेकर के साथ इनलाइन मैप मिलता था, साथ ही मैप प्रीव्यू के साथ पूरा URL भी मिलता था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वेब पर नहीं करेगा सपोर्ट
Google ने अपने नए अपडेट के साथ Hangouts चैट में लोकेशन शेयरिंग करने के लिए बटन को हटा दिया है. साथ ही अब ये फीचर iOS और वेब यूज़र्स को भी नहीं मिलेगा. हालांकि, आप अभी भी Google Maps के जरिए लोकेशन शेयर कर सकते हैं.