स्मार्टफोन में मौजूद Apps हो जाएंगे ऑटो-अपडेट, Google कर रही ये परीक्षण
Google: आनेवाले महीनों में, गूगल प्ले एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो स्वचालित रूप से गूगल प्ले प्री-लोडेड ऐप्स को अपडेट करेगा और यूजर्स को यह विकल्प भी दिया जाएगा कि वे इस फीचर को जब चाहें बंद कर दें.
गूगल एक ऐसी क्षमता को जारी करने की योजना बना रहा है, जिससे गूगल प्ले के माध्यम से प्रीलोडेड एप्स ऑटो-अपडेट हो जाएंगे, यहां तक कि यूजर्स अपने गूगल एकाउंट्स में साइन-इन नहीं करेंगे, फिर भी ये एप खुद-ब-खुद अपडेट हो जाएंगे. एंड्रॉयड पुलिस की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि इस फीचर के साथ सर्च इंजन दिग्गज का लक्ष्य आनेवाले महीनों में यूजर्स को अधिक सुसंगत एप अनुभव उपलब्ध कराना है.
नए फीचर की टेस्टिंग
रिपोर्ट में गूगल द्वारा डेवलपरों को लिखे खत के हवाले से कहा गया, "आनेवाले महीनों में, गूगल प्ले एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो स्वचालित रूप से गूगल प्ले प्री-लोडेड ऐप्स को अपडेट करेगा और यूजर्स को यह विकल्प भी दिया जाएगा कि वे इस फीचर को जब चाहें बंद कर दें. इससे डेवलपरों को भी पुराने ऐप वर्जन को जारी रखने की लागत में बचत होगी."
फोटो साभार - बीजीआर
इस वर्जन पर करेगा काम
पहले, अगर यूजर्स अपने गूगल एकाउंट्स में साइन-इन नहीं करते थे, तो उनके डिवाइस के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स (प्ले स्टोर समेत) को अपडेट नहीं मिल पाता था. गूगल ने डेवलपरों को सलाह दी है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि गूगल एकाउंट्स की अनुपस्थिति में उनके ऐप का अपडेट बिल्कुल सही तरीके से हो पाए. रिपोर्ट में कहा गया कि यह फीचर सिर्फ एंड्रायड लॉलीपॉप या उससे ऊपर के वर्जन के साथ बेचे गए मोबाइल फोन में ही काम करेगा.
(इनपुट एजेंसी से)