TikTok को टक्कर देने आया Google का Tangi ऐप, जानें खासियत और फीचर्स
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने भी नया शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम है Google Tangi. ऐप को गूगल की Area 120 टीम ने तैयार किया है.
वीडियो मेकिंग ऐप TikTok पिछले एक साल में बहुत पॉपुलर हुआ. भारत में भी इसके चाहने वालों की कोई कमी नहीं रही. यूजरबेस इतना बड़ा कि रोजाना इसका नाम जरूर सुनेंगे. घर बैठे लोगों को पॉपुलर करने वाले इस ऐप के मुकाबले में अब दूसरे ऐप भी आ रहे हैं. दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने भी नया शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम है Google Tangi. ऐप को गूगल की Area 120 टीम ने तैयार किया है. कंपनी का मानना है कि एक सोशल विडियो शेयरिंग ऐप है जिसपर छोटे वीडियो शेयर किए जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि लोग इससे कुछ नया सीखेंगे.
क्या है Tangi ऐप?
टिकटॉक की तरह टैंगी (Tangi) पर भी वीडियो बनाए जा सकते हैं. वीडियो बनाने के लिए 60 सेकेंड मिलेंगे. मतलब 1 मिनट का वीडियो तैयार कीजिए और सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दीजिए. कुल मिलाकर टिकटॉक का लेटेस्ट वर्जन कह सकते हैं. लेकिन, दोनों में अंतर है. टिकटॉक ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूजर्स ने एंटरटेनमेंट के लिए किया. वहीं, गूगल टैंगी ऐप को खास एजुकेशनल एक्टिविटी के लिए तैयार किया गया है. इसमें वीडियो के लिए DIY, कुकिंग, लाइफस्टाइल, आर्ट, फैशन और ब्यूटी जैसी अलग-अलग कैटिगरी दी गई हैं.
कहां से होगा डाउनलोड?
गूगल टैंगी को एप्पल के ऐप स्टोर और web पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. फिलहाल, यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आया है. एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह कब तक उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसे यूरोपियन यूनियन को छोड़कर दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है. गूगल के मुताबिक, फिलहाल लिमिटेड यूजर्स ही इस ऐप पर वीडियो अपलोड कर सकेंगे. यूजर्स को ऐप पर एक्टिव होने के लिए वेटलिस्ट ज्वाइन करनी होगी.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
Tangi की वेबसाइट पर जाकर यूजर्स को इसका पूरा इंटरफेस मिल सकता है. वेबसाइट ओपन होने पर ऊपर दिए गए टैब में अलग-अलग कैटिगरी दी गई हैं, जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां 60 सेकंड्स के टूटोरियल वीडियो भी मौजूद हैं. आप भी इन वीडियो को देखकर अपना वीडियो तैयार कर सकते हैं. साथ ही इसे अपलोड भी कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्या है Tangi का मतलब?
Tangi को गूगल ने Teach and Give या Tangible बताया है. ये सिर्फ एंटरटेनमेंट फोकस्ड नहीं रहेगा, बल्कि यहां टूटोरियल्स होंगे. फिलहाल Tangi पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च हुआ है. जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद फुलफ्लैश लॉन्च किया जाएगा. Tangi से पहले भी TitTok के मुकाबले में Byte ऐप लॉन्च हो चुका है. इस ऐप को पॉपुलर Vine प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर ने तैयार किया है. हालांकि, Byte ऐप फिलहाल इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है.